पंजाब सरकार का दंगा पीड़ितों की तरफ कोई ध्यान नहीं : खन्ना
होशियारपुर : पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब के पडोसी राज्य हरियाणा की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधान सभा में जो 1984 के दंगा पीड़ित सिक्खों को सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया गया है वह सराहनीय है। खन्ना ने कहा कि 1984 में उस समय की कांग्रेस सरकार ने जो हिन्दू सिक्ख भाईचारे का कत्लेआम करवाया था वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। खन्ना ने कहा कि भाजपा सदैव सिक्ख भाईचारे के साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिन्दू सिख भाईचारे में कत्लेआम करवाया था और आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता हासिल कर 1984 दंगा पीड़ितों के प्रति उदासीन रवैय्या दिखाया है जिससे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जनता को कोई फर्क नज़र नहीं आ रहा। कांग्रेस और आप दोनों एक ही तलवार की दो धारें हैं जिन्होंने हमेशा जनता के हकों पर वार किया है। खन्ना ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को भी हरियाणा की भाजपा सरकार से सीख लेनी चाहिए और 1984 दंगा पीड़ितों के लिए कुछ करना चाहिए।
