हरियाणा में 20 सीटों पर दोबारा क्या होगी मतगणना ! पलटेगा पूरा क्या गेम ?

by

चंडीगढ़  :   हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार को स्वीकार नहीं कर पा रही कांग्रेस ने अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है।  20 विधानसभा सीटों पर फिर से मतगणना कराने की मांग करते हुए कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी 90 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज होने पर सवाल उठाते हुए छेड़छाड़ का संदेह जताया है।

कांग्रेस ने जिन विधानसभा क्षेत्रों में दोबारा मतगणना कराने की मांग की है, उनमें पानीपत शहर, होडल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद एनआइटी, नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, इंद्री, बड़खल, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर शामिल हैं। पार्टी का दावा है कि आठ अक्टूबर को मतगणना वाले दिन जिन मशीनों में गड़बड़ी थी, उनके सारे वोट भाजपा के खाते में गए हैं। इसलिए इन सीटों पर दोबारा मतगणना कराई जानी चाहिए। साथ ही इन सभी 20 सीटों की वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी ईवीएम से कराया जाए।

भाजपा पर छल-कपट के दीपेद्र हुड्डा ने लगाए आरोप :   कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग को तुरंत इस दिशा में कदम उठाने चाहिए। पोस्टल बैलेट की गणना में भी कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी, लेकिन ईवीएम से मतगणना के बाद चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहे। उन्होंने कहा कि छल कपट के बावजूद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के लगभग बराबर मत प्रतिशत हासिल किया है। इसी तरह कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत थी और उनमें ही कांग्रेस को हराया गया है। जिनकी बैटरियां 60-70 प्रतिशत चार्ज थी, उनमें हमारा उम्मीदवार जीतता हुआ दिखाया गया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने आरोप लगाया कि चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम हैक की गई हैं।

हरियाणा की जनता ने ‘कांग्रेस के घमंड को खत्म किया :  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जो घमंड करता है, उसका पतन अवश्य है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिस तरह का घमंड दिखाया, उसका जवाब हरियाणा की जनता ने दिया है। ‘जलेबी’ को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हरियाणा में जलेबी बनाकर चले गए।अब कांग्रेसी जलेबी की फैक्टरी के लिए जगह ढूंढ़ते घूम रहे हैं। राहुल गांधी को यह भी नहीं पता कि जलेबी कैसे बनती है। उन्होंने जलेबी का डिब्बा देखा और समझा कि जलेबी फैक्टरी में बनती है। उन्हें समझना चाहिए कि हरियाणा की महिलाएं जलेबियां अपने घरों में बना लेती हैं।

उसके लिए फैक्टरी की जरूरत नहीं होती। साधारण सा हलवाई भी जलेबी बना लेता है, क्योंकि हमारे यहां जलेबी खाने का रिवाज है। जलेबी का रस हरियाणा की जनता को रास आता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आता।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सिविल अस्पताल गढ़शंकर में विश्व जनसंख्या दिवस पर सेमिनार आयोजित 

गढ़शंकर, 12 जुलाई: सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार के निर्देशानुसार आज सिविल अस्पताल गढ़शंकर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोख राम के नेतृत्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इसमें लोगों को बढ़ती जनसंख्या...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

16 घंटें में गढ़शंकर नंगल रोड़ पर दो दुर्घटनाओं में महिला सहित दो लोगो की मौत, दो गंभीर घायल

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर नंगल रोड़ पर कल रात और आज दोपहर हुई दो अलग सडक़ दुर्घटनाओं में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तो दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

33 लूट की घटनाओं को अंजाम : 1590 ग्राम नशीला पदार्थ, 2 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, एक जुपिटर स्कूटर, दो लोहे के दातर, एक डंडा, 3500 नकद बरामद

गढ़शंकर पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट चोर चोरियों को अंजाम देने वाले व नाश तस्करी में लिप्त गिरोह के 3 सदस्य ग्रिफ्तार लोगों व पुलिस कर्मियों से मारपीट, चोरी व लूट की घटनाओं को दे...
article-image
पंजाब

शहीद किसान अजीत सिंह थिंद गोलियां की याद में त्रिवैणी लगाई

गढ़शंकर :5 अगस्त: कृषि विरोधी काले कानूनों की वापसी हेतु चलाए गए अभियान के दौरान शहीद अजीत सिंह थिंद की याद में श्मशानघाट गोलियां में त्रिवैणी, बोहड़, पीपल, नीम आदि के पौधे लगाए गए।...
Translate »
error: Content is protected !!