अंबाला। हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ( एचएसजीपीसी) के 38 मेंबर्स की घोषणा की है। इनमें अंबाला जिले से भी 4 मेंबर्स को शामिल किया गया है। अंबाला कैंट से 2 मेंबर चुने जाने से सिख समाज के लोगों ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताया। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 38 मेंबर्स की घोषणा की है। इनमें से अंबाला कैंट के बीएस बिंद्रा और सुदर्शन सहगल के अलावा अंबाला सिटी से तलविंदर सिंह और साहा से विनर सिंह को मेंबर बनाया गया है। कहा कि जल्द ही 2 मेंबर्स की घोषणा की जाएगी।
अंबाला जिले से 4, फरीदाबाद-2, कैथल, करनाल से 4-4, कुरुक्षेत्र से 3, पंचकूला और पानीपत में 2-2, सिरसा से 6 और यमुनानगर से 5 और भिवानी, हिसार, जींद, महेंद्रगढ़, नूह और रोहतक में 1-1 मेंबर्स चुने गए हैं।
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के 38 मैंबर्स की घोषणा
Dec 02, 2022