हरोली की निर्णायिक लड़ाई के लिए जुट जाए किसी से डरने की जरूरत नहीं यहां आपका पसीना गिरेगा मुकेश का खून वहेगा: मुकेश अग्रिहोत्री

by

जयराम ठाकुर की सरकार के छे महीने वचे है और फिर सरकार काग्रेस की होगी पूरे प्रदेश में हवाओं का रूख काग्रेस की और है: अग्रिहोत्री
हरोली में माफिया व गुंडाराज्य चलाने वाले और उनके पीछे के अफसर सावधान हो जाए
प्रदेश में 14 लाख युवा बेरूजगार है लेकिन जय राम सरकार अपने चहेतों को चोर दरवाजे से नौकरियों देने की कोशिशों में जुटी है
हरोली : हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने आज अपने हलके में काग्रेस दुारा आयोजित युवा जोश सम्मेलन में चुनावी बिगुल फूंकते हुए पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व उनकी सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि यह माफिया व झूठी सरकार के सिर्फ छे महीने वचे है और छे महीने बाद हिमाचल की जनता इसे उखाड़ कर काग्रेस सरकार बनाने जा रही है। इस रैली में उन्होंने अपनी बेटी आस्था अग्रिहोत्री की भी सियासत में धमाकेदार एंट्री करवा दी है और पहले ही दिन आस्था अग्रिहोत्री ने अपने पापा की तारीफों के पुल बांधते हुए और हरोली के विकास की बात करते हुए जोरदार भाषण कर हरोली हलके के लोगो को प्रभावित किया तो उनकी हर बात को ध्यान से सुन रहे लोगो ने बार बार जमकर तालियां वजाई।
मुकेश अग्रिहोत्री ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर जोरदार हमला करते हुए कहा जय राम ठाकुर के पैर लडख़ड़ा रहे है उनके चिहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही है। वह कहते है कि छेवां बजट मैं पेश करूगा हम कह रहे है कि आपके सिर्फ छे महीने वचे है फिर काग्रेस की सकरार हेागी और काग्रेस सरकार बनते ही माफिया व गुंडाराज्य समाप्त कर मािफया की संपती जब्त करने के लिए कानून बनाया जाएगा। जय राम सरकार के सरंक्षण में चल रहे माफिया का अभी कच्चा चिट्ठा बाहर आना बाकी है। यह सरकार प्रदेश के तीन लाख कर्मचारियों के खिलाफ है कर्मचरियों की मागें मानने की जगह उन पर पानी की वौछारें की जा रही है। उन्होंने कहा कि साजिशें व षंडयंत्र किए जा रहे है कि मुकेश अग्रिहोत्री का रास्ता कैसे रोका जाए। लेकिन वह लोग इसमें सफल नहीं होगे क्योंकि आप लोग मेरे साथ है जो साजिशें रचने वालों व षडयंत्रकारियों को मूंह तोड़ जबाव देगे। वीस वर्ष से आपका एमएलए हूं लेकिन फिर मेरा कोई कारोबार नहीं है। मेरा करोबार है सिर्फ आपका विकास हरोली का विकास और कल्याण है। मेरा एक एक कदम और एक एक सांस हरोली के लिए है। हरोली में शिक्षा का स्त्तर बढ़ाया तो हमने बढ़ाया। 33 सीनियर सैकंडरी स्कूल बनाए 135 करोड़ की ट्रिपल आईटीटी बन रहा, ला कालेज बनाया, नर्सिग कालेज बनाया,आईटीआई और सकिल डिवैलप्मेंट सैंटर 25 करोड़ से बनाया जो इन लोगो ने बंद कर रखा है। हरोली के लोगो को कुछ मिलेगा तो सिर्फ एक आदमी मुकेश अग्रिहोत्री देगा चाहे विकास हो या कल्याण हो। हमने 1300 करोड़ से सवंा चैनेलाईजेशन किया इन्होंने उसका भी बुरा हाल कर दिया। आप लोग हलके में घूम कर आ जाना और फिर काग्रेस की सरकार बनने के बाद 2027 में घूमना फिर मुझे बताना कि हरोली हलका कितना बदल चुका है। मैं यहां बैठ कर ही आप से बात करूगा। हरोली के विकास के लिए व युवाओं को नौकरियां देने की विशेष योजना बनाई जा चुकी है।
हरेाली हलके के साथ पीने के पानी की योजना को लेकर मुख्यमंत्री कर रहे वितकरा: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने हलके के लिए 121 करोड़ की तो साथ वाले हलके के लिए करोड़ पेयजल योजना को देते है लेकिन हरोली के साथ वितकरा कर रहे है। काग्रेस शासन में हमने बाथू से पानी लिफट कर बीत ईलाके में पीने का पानी पहुंचाया था तो इस बार हमने प्रोजैकट बनाकर जैजों से पानी उठाकर पोलिया, जननी, पुब्बोवाल व अन्य गावों का प्रौजेकट बनाकर दिया लेकिन मुख्यमंत्री ने एक पैसा नहीं दिया। काग्रेस की सरकार बनते ही इस योजना को पहल के अधार पर पूरा किया जाएगा।
हरोली में कानून व्यस्था पर उठाए स्वाल: हरोली में मािफया व गुंडा राज्य चल रहा है। खनन माफिया दोनों हाथों से लूट रहा है पुलिस मूक दर्शक है और क्या जय राम ने उन्हें रोका है कार्रवाई ना करने करने के लिए। लालूवाल व टाहलीवाल में मासक, वैल्ट के नाम पर धड़ाधड़ चलान काटे जा रहे है। दुकानों मे जाकर चलान काटे रहा। सिर्फ छे महीने रह गए हरोली में माफिया, गुंडाराज स्थापित करने वाले ओर उनके पीछे जो अफसर है वह सावधान हो जाए। छे महीने रह जाए गुंडाराज्य व माफिया राज्य समाप्त किया जाएगा।
युवाओं से वायदा : जयराम ने बजट में प्रवाधान कर दिया चहेतों को चोर दरवाजे से नौकरियों दी जा सके। आप सभी ने बीए, पीएचडी कर रखी है और नौकरी नहीं मिल रही। 14 लाख प्रदेश में बेरूजगार घूम रहे है। युवाओं को हम नौकरियां देगें वह भी मैरिट पर दी जाएगी। जय राम की सरकार में नौकरी के लिए अगर कोई युवा नेताओं के घर जाता है तो उन्हें कहा कि जाता है आप रेत नहीं उठा सकते, दड़ा सट्टे का काम नहीं कर सकते क्या, शराब की होम डिलव्री नहीं कर सकते क्या अगर नहीं कर सकते तो रेहड़ी लगाओ टैकस फ्री व्यापार करों।
महंगाई का मुद्दा जमकर उछाला: उन्होंने कहा कि गैस सिलंडर 1100 का हो गया कह रहे है कि एक सिलंडर मुफत देगें। इनसे पूछे वाकी गयारह कौन देगा। हम कहते है कि गैस सिलंडर साढ़े चार सौ का कर दो हमें मुफत नहीं चाहिए हम खरीद लेगें। सरसों का तेल 250 रूपए लीटर, दालें सौ से पार हो चुकी है। क्यो कोई इन महंगाई बढ़ाने वालों को वोट देगा।
हरोली की निर्णायिक लड़ाई लडऩे के लिए डट जाने की अपील: मुकेश अग्रिहोत्री ने युवाओं सहित सभी वर्गो से कहा कि इस बार हरोली की लड़ाई निर्णायिक है और अव छे महीने घर नहीं बैठना जनता में जाए किसी से डरने की अवश्यकता नहीं। क्योकि यह लोग जाने वाले है हम आने वाले है। काग्रेस की सरकार बननी तय है। यहंा आप लोगो का पसीना गिरेगा मुकेश का खून वहेगा।
युवा चेतना रेली में जुटे भारी संख्यां में युवक: इस दौरान युवा काग्रेस दुारा ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत राय के नेतृत्व में आयोजित युवा चेतना रैली में भारी संख्यां में जुटे युवाओं दुारा जमकर मुकेश अग्रिहोत्री के पक्ष में की जा रही नारेवाजी से साफ लग रहा था कि उन्में भरी उत्साह है और अगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए कमरकस चुके है।
आस्था अग्रिहोत्री की सियासत में जोरदार ऐंट्री : आपने पापा के लिए आपका प्यार इज्जत देख कर गर्व महसूस हो रहा है। आपका साथ मेरे पापा की ताकत है आपका प्यार हमारी जमा पूंजी है । मेरे पापा जैसा ईमानदार, निसवार्थ, विजनरी व मिहनती नेता इस देश में शायद ही कोई नेता होगा। मेरे पापा जब से विधायक बने है कि हर सांस हरोली के नाम की है। हर समय यह ही सोचा कि हरोली को आर्दश क्षेत्र कैसे बनाया जाए, यहां के लोगो को खुशियां कैसे लाई जाए, लोगो का जीवन असान कैसे बनाया जाए। पिछली सरकार में आप लोगो ने हरोली का विकास देखा है जो मिसाल है वह सिर्फ ट्रैलर था अभी पिकचर आनी बाकी है। पिछली सरकार में पिछली हवाओं का रूख भाजपा का था लेकिन मुकेश अग्रिहोत्री को आठ हजार से जिताया ता हीे हाईकमांड ने प्रतिपक्ष नेता बनाया है। इस बार तो हवाओं का रूख बदल चुका है। हरोली के लिए मेरे पापा ने रोड़ मैप तैयार कर लिया है। अभी तो हरेाली को मिनी चंडीगढ़ कहते है हमने मिनी पैरिस बनाना है। पचास साल हरोली को आगे ले जाना है। चुनाव आने वाले है एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार हो जाए। मुझे गर्व है कि मैं उस हरोली की बेटी है जो विकास का पर्याय बन चुका है आने वाले समय में नौकरियों की झडिय़ा लगने वाली है आने वाला सूरज युवाओ का होगा। आस्था के इस भाषण से साफ हो गया है कि आस्था अग्रिहोत्री की राजनीती में दूर तक जाने की पूरी तैयारी है और आने वाले चुनाव में मुकेश अग्रिहोत्री को जव पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करना होगा तो आस्था अग्रिहोत्री आपनी माता सिमी अग्रिहोत्री के साथ हरोली में चुनाव प्रचार की कामन संभालेगी।
जो मौजूद रहे : जिलाध्यक्ष रणजीत राणा, युवा काग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, काग्रेस के ब्लाक हरोली के अध्यक्ष विनोद बिट्टू, बाथू की प्रधान सुरेखा राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, नंद किशोर प्रधान दुलैहड़, अनूप अग्रिहोत्री प्रधान गोंदपुर जयचंद, प्रवीण कुमार सहोता प्रधान नंगल खुर्द, रमन कुमारी, अरविंद कुमार चंदपुर, परविंदर राणा, जगरूप सिंह, राम पाल वौवी, रोशन लाल, रणवीर सिंह, शमशेर सिंह, राज कुमार, शुभम जोशी, राकेश जोशी, गुरदीप सिंह, भुल्ला टाहलीवाल, प्रकाश ढागूं, ऊर्मिला प्रधान नंगल बट्ट, मनीश कंग पंडोगा, महताव ठाकुर, अमित ठाकुर।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

16 मई को आयोजित होने वाली जेएनवी की प्रवेश परीक्षा स्थगित

ऊना : जवाहर नवोदय विद्यालयों शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 16 मई को आयोजित होनी वाली प्रवेश परीक्षा मिज़ोरम, नागालैंड व मेघालय को छोड़कर अन्य राज्यों में प्रशासनिक कारणों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सशक्त महिला योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरीपुर मे  स्थानीय महिलायों को विभागीय योजनाओं और अन्य विभाग के रिसोर्स पर्सन ने किया जागरूक

एएम नाथ। चम्बा  :   आज ग्राम पंचायत हरीपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हि.प्र. से राकेश कुमार की अध्यक्षता में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC कुल्लू आशुतोष गर्ग को अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी विदाई पार्टी

कुल्लू 1 फरवरी : उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को आज उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी विदाई पार्टी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग सम्मान में आज उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विदाई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की दूसरी सूची जारी : चार राज्यों के लिए 43 की टिकट फाइनल -पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कमलनाथ के बेटे को भी फिर से टिकट

अजायब सिंह बोपाराय। नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इस सूची...
Translate »
error: Content is protected !!