हरोली में 10वीं के विद्यार्थी अभ्यास के लिए हो जाएं तैयारः एसडीएम

by

21, 23 फरवरी को सभी सरकारी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में होगी अभ्यास परीक्षा
ऊना, 18 फरवरीः सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों की मदद के लिए हरोली में आरंभ किए गए अभ्यास कार्यक्रम के लिए परीक्षा 21 व 23 फरवरी 2022 को उपमंडल की प्रत्येक राजकीय उच्च पाठशालाओं के साथ-साथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने कहा कि 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे गणित विषय के अध्याय 12, 14 व 15 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे विज्ञान विषय के अध्याय 4, 11, 15 व 16 के लिए परीक्षा ली जाएगी। दोनों परीक्षाएं 50-50 अंकों की होंगी और गणित की परीक्षा के लिए दो घंटे का समय होगा, जबकि विज्ञान की परीक्षा के लिए विद्यार्थी को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
एसडीएम विकास शर्मा ने कहा कि प्रत्येक विषय में टॉप 10 विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अभ्यास परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उन्होंने सभी पात्र बच्चों से इस परीक्षा में भाग लेने व अध्यापकों से बच्चों को परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है। विकास शर्मा ने कहा कि अभ्यास प्रशासन का एक प्रयास है, जिसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों की पहचान कर उनकी हर संभव मदद करना है। एसडीएम ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अभ्यास परीक्षा के आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रास्ता भूले बादल और बारिश – हिमाचल प्रदेश में 54 साल में सातवीं बार हुई सबसे कम बरसात

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के बाद नवंबर महीने में भी अब तक बारिश नहीं हुई है. इस साल अक्टूबर महीने में 97 फीसदी तक कम बारिश हुई और नवंबर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजेश धर्माणी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से की भेंट : हिमाचल में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान स्थापित करने का आग्रह 

नई दिल्ली : तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, राजेश धर्माणी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंट की। उन्होंने हिमाचल में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र मुबारिकपुर में तीन दिवसीय दोहराई प्रशिक्षण शिविर शुरू

ऊना, 20 अक्तूबर – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं बाहरवीं वाहिनी गृह रक्षा विभाग ऊना द्वारा आपदा मित्र योजना के तहत गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र मुबारिकपुर में तीन दिवसीय दोहराई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला में सेल्स ऑफिसर के 20 पदों के लिए 09 फरवरी को होंगे साक्षात्कार : इच्छुक आवेदक अनिवार्य दस्तावेजों के साथ पहुंचे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला

शिमला 06 फरवरी – क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला द्वारा आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, बैंकिंग सेक्टर के लिए जिला...
Translate »
error: Content is protected !!