हर खेत तक पानी पहुंचा कर खेती के ढांचे में लाया जाएगा बदलाव : कृषि मंत्री चंद्र कुमार

by

ज्वाली,16 अक्तूबर: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि हर खेत तक पानी पहुंचा कर खेती के ढांचे में बदलाव लाया जाएगा जिसके लिए प्रदेश सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। यह उद्गार उन्होंने आज सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के भरमाड़ में 62 लाख रुपए की लागत से तैयार नलकूप का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
कृषि मंत्री ने बताया कि इस नलकूप के लगने से क्षेत्र में जलवृद्धि होने के साथ लगभग 63 किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। जिससे करीब 17.05 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी । उन्होंने बताया कि भरमाड़ क्षेत्र में सिंचाई तथा पेयजल सुविधा को सुचारू बनाये रखने के लिए नाबार्ड के तहत 10 करोड़ रुपए की लागत से 15 नलकूप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 22 और ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। इसके अलावा विधायक प्राथमिकता के तहत 15 और नलकूप लगाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिनकी डीपीआर तैयार की जा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में नलकूपों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे यहां की जमीन को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा जो किसानों को अपनी खेती के ढांचे में बदलाव लाने तथा उनकी आर्थिकी मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों के हितों को ध्यान में रख कर नए-नए फैसले लेने के साथ उन्हें निश्चित समयावधि में धरातल पर लागू किया जा रहा है ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने एवम उनके स्थाई पुनर्वास के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया है। प्रभावितों के घरों के पुनर्निर्माण के लिए जहां मुआवजे में कई गुणा इजाफ़ा किया गया है, वहीं फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रभावित किसानों के मुआवजे में भी बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों के राजस्व संबंधित कार्यों के समयबद्ध निपटारे के लिए राज्य सरकार द्वारा नया राजस्व संसोधन विधेयक पारित किया गया है जिससे निशानदेही, तकसीम, इंतकाल सहित अन्य राजस्व कार्यों में शीघ्र निपटारा सुनिश्चित होगा।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। जबकि शेष के समयबद्ध निपटारे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी गुरचरण सिंह ने कृषि मंत्री के माध्यम से आपदा राहत कोष के लिए 5100 रूपए की राशि प्रदान की।

ये रहे मौजूद
एसडीएम बचित्र सिंह ठाकुर, बीडीओ फतेहपुर सुभाष कुमार,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,एसडीओ पवन कौंडल, उप मंडल भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, ओबीसी जिला संगठन उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,कांग्रेस नेता मनु शर्मा,भरमाड़ पंचायत प्रधान सुशील कुमार, सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,पंचायत प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना की ग्राम पंचायतों में 22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन होगा

ऊना : विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत जिला ऊना की ग्राम पंचायतों में 22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

7.15 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के 2 गिरफ्तार : बंगाणा पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में

बंगाणा :  बंगाणा पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पंकज कुमार निवासी धनेटा तह. नाडुअन जिला. हमीरपुर, और अनुज कुमार निवासी राल तह। नाडुअन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में अब इस उम्र में रिटायर होंगे सरकारी कर्मचारी : कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा फैसला

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अब सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को मौजूदा 58 वर्ष से बढ़ाकर 59 वर्ष करने की तैयारी में है। इस पर गंभीरता से विचार किया...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पुलिस ने पंजाब के खरड़ से दबोचा एक ओर चिट्टा तस्कर

सोलन/खरड़ : हिमाचल प्रदेश के सोलन पुलिस की विशेष टीम ने एक और चिट्टा तस्कर को दबोचा है। आरोपी पंजाब से सात सालों से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था। पुलिस को चिट्टे के...
Translate »
error: Content is protected !!