हाईकोर्ट से केजरीवाल ने लगाई गुहार : कैबिनेट मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मीटिंग करने की मांगी इजाजत

by

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कैबिनेट मंत्रियों के साथ वीसी पर बातचीत करने की अनुमति देने के लिए दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई अर्जी दाखिल की है।  वकील श्रीकांत प्रसाद ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस संबंध में अर्जी दाखिल की है और केजरीवाल के लिए वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने की व्यवस्था की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि न तो भारतीय संविधान और न ही किसी कानून ने मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सहित किसी भी मंत्री को जेल से सरकार चलाने से रोका है। ऐसे में केजरीवाल भी जेल से शासन चला सकते हैं और उन्हें अपने कैबिनेट मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत करने की अनुमति दी जाए।

मीडिया बना रहा है केजरीवाल पर इस्तीफे का दबाव :   केजरीवाल के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अर्जी में मीडिया को केजरीवाल के इस्तीफे और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने पर दबाव बनाने के साथ-साथ सनसनीखेज सुर्खियां प्रसारित करने से रोकने की मांग की है। जनहित याचिका में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को केजरीवाल के इस्तीफे के लिए अवैध तरीकों से विरोध या बयान देकर कोई अनुचित दबाव बनाने से रोकने की भी मांग की गई है।

SC से केजरीवाल को नहीं मिली थी राहत :   बता दें दिल्ली के शराब घोटाले में फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर जल्दी सुनवाई से करने से इनकार कर दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को करेगी। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं इसलिए उन्हें राहत दी जाए और उनके मामलों की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए मगर कोर्ट ने तुरंत राहत देने से इनकार कर दिया। ऐसे में 19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।  बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था अभी वो तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। 29 अप्रैल को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होगी। इसके बाद उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

मोदी ने देश में पहली बार परफॉरमेंस बेस्ड राजनीति की शुरुआत की : देशवासी सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है: जयराम ठाकुर

कांग्रेस पार्टी में अब हिमाचल के नेता स्व. वीरभद्र सिंह के लिए भाव नहीं भाजपा सरकार और मोदी सरकार की योजनाओं से कोई अछूता नहीं दुनिया का बड़ा से बड़ा नेता मोदी की तरफ़...
पंजाब , समाचार

कार में सवार पांच लोगो की मौत, शव नहर से निकाले ,रोपड़ में प्राइवेट बस से क्रेटा कार टकराने से भाखड़ा नहर में गिरी,

कार में पांच से अधिक लोग सवार होने की आशंका रोपड़ :  सोमवार सुबह रोपड़ में तब एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जब एक क्रेटा कार एक प्राइवेट बस से टकराने के बाद भाखड़ा...
हिमाचल प्रदेश

प्रियंका गांधी से मिले विक्रमादित्य सिंह, सरकार और संगठन के मसलों पर की चर्चा

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नई दिल्ली में सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की और उन्हें वायनाड से...
पंजाब

गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों को 22 ग्राम नशीले पदार्थ सहित किया ग्रिफ्तार : बुलेट मोटरसाइकिल कब्जे में लिया

गढ़शंकर।  गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों को 22 ग्राम नशीले पदार्थ सहित ग्रिफ्तार कर उनका बुलेट मोटरसाइकिल कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ गढ़शंकर बीनेवाल रोड़ पर गश्त कर रहे...
error: Content is protected !!