10वीं पास होना या आई.टी.आई पास नौजवान लिखित परीक्षा में ले सकते हैं भाग
होशियारपुर, 28 मार्च:
जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर में हाकिंज प्रैशर कुकर कंपनी में भर्ती के लिए 5 अप्रैल को लिखित परीक्षा ली जा रही है। इस संबंधी जिला रोजगार अधिकारी श्री गुरमेल सिंह ने बताया कि हाकिंज प्रैशर कूकर्ज कंपनी मटीरियल हैंडलर्स की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना या आई.टी.आई पास होना जरुरी है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की आयु 10 वीं पास के लिए अधिक से अधिक 24 वर्ष व आई.टी.आई पास के लिए अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी होना जरुरी है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हाकिंज प्रैशर कूकर्ज कंपनी होशियारपुर में ही लिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा के लिए उपरोक्त योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक डी.बी.ई.ई. आनलाइन मोबाइल एप पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।