हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मुददे पर क्षेत्रवासियों को गुमराह किया जा रहा, प्रदेश सरकार का 9 माह का कार्यकाल उपलब्धियों भरा-हर्षवर्धन चौहान

by

नाहन, 16 अक्तूबर। उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में हिमाचल ने अहम उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 9 माह का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है और हिमाचल प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में उभारना ही हमारा ध्येय है।
उद्योग मंत्री आज सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटियाणा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठोंठा जाखल के निरीक्षण अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों और क्षेत्र वासियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का ऋण छोड़ कर गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा तथा सीमित संसाधनों के बावजूद भी मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को थमने नहीं दिया गया है। आपदा के कारण प्रदेश में 550 से अधिक लोगों की जानें गई हैं तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मुददे पर क्षेत्रवासियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मामले में कुछ त्रुटियां रह गई है और कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण वांछित है, जिसके लिए केन्द्र सरकार को मामला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे कि केन्द्र सरकार से इन मुददों पर रिपोर्ट प्राप्त होगी क्षेत्रवासियों को जनजातीय दर्जा प्रदान किया जायेगा।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के पुरानी पैंशन बहाल की है जिससे प्रदेश के लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुंचा है जिससे कमर्चारियों एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग में सुक्खू सरकार ने एक साथ 6000 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके।
उद्योग मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में बिना बजट और स्टाफ के शिक्षण संस्थान खोल दिये। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो भी नये संस्थान खोले जायें उनमें वांछित संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाये ताकि क्षेत्रवासियों को आधारभूत सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भ्रष्टाचार का अडडा बन गया था, यहां पर अमीर आदमी पेपर खरीद रहा था और गरीब आदमी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। हमारी सरकार ने नये सिरे से हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया और अब यह आयोग पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है।
हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 9 माह के दौरान शिलाई क्षेत्र में 52 करोड़ रुपये की तीन सड़कें स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की 10-12 योजनायें स्वीकृत हुई हैं जिन पर कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 4.50 करोड़ रुपये ठोंठा-जाखल में पेयजल योजना तैयार की जा रही है। इससे क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर होगी। उन्होंने कहा कि रोनाहट कालेज का कार्य शीघ्र आरम्भ होगा।
हर्षवर्धन चौहान ने ठोंठा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिटियाणा के अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ठोंठा और जाखल में 2 सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि ठोंठा जाखल सडक़ को जल्द पक्का किया जायेगा।
उद्योग मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठोंठा-जाखल के लिए 50 डैस्क, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिटियाणा और कोटापाब के लिए 75-75 डैस्क देने की घोषणायें की। उन्होंने ठांेठा जाखल स्कूल की छत की मुरम्मत करवाने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने आज विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र वासियों की समस्यायें सुनी।
उद्योग मंत्री ने गत सांय जाखना में जन समस्यायें सुनी और अधिकतर मामलों को मौके पर ही निपटा दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी राजन सिंह, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सती, उप निदेशक शिक्षा कर्म चंद, प्रधानाचार्य टटीयाना चमेल सिंह एवम् एसएमसी अध्यक्ष चन्द्र सैन, प्रधान पार्वती देवी, प्रधान ठोंठा जाखल निशा, कफोटा ज़ोन अध्यक्ष सुमेर ठाकुर, पूर्व प्रधान खजान सिंह पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी ने सोमवार देर रात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेका : सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर से वापस गए लौट

अमृतसर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार देररात अमृतसर में दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। वह सुबह सूरज निकलने से पहले अमृतसर से वापस लौट गए। पंजाब के चार विधानसभा क्षेत्रों में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समरहिल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात

शिमला 20 अगस्त – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने आज यहां समरहिल के शिव बावड़ी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति गहरी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी के विश्राम कक्ष में कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मोहन लाल (57) पुत्र कृपाराम निवासी पुलवाहल तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर का रहने वाला था। मोहन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बम की तरह फटा मोबाइल : 20 साल की युवती की इलाज के दौरान हो गई मौत

डलहौजी  :  मोबाइल ब्लास्ट के मामले अक्सर  सामने आते रहते हैं. ताजा मामले में मोबाइल ब्लास्ट में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. 20 साल की युवती किरण का हिमाचल प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!