पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना कांग्रेस की प्राथमिकता में
ऊना : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल के प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय का भाषा पर संयम नहीं है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हताशा में है और वह हिमाचल के दूसरे कोने किन्नौर में भी कांग्रेस को कोसने का कार्य कर रहे हैं। ‘हालात बदलेंगे एवं सरकार बदलेंगे’ नारा देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार की विदाई तय है।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं पर मामले दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर पुख्ता प्रबंध कांग्रेस पार्टी करेगी और युवाओं को न्याय देगी।
ऊना में जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी सामाजिक सुरक्षा पेंशन &,000 रुपये देगी। जबकि, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। हिम केयर कार्ड निशुल्क बनाएंगे और लोगों को बेहतर सुविधा देंगे।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की राशन की दुकानों पर सरकार घटिया राशन सप्लाई कर रही है। इनकम टैक्स देने वालों को आज भी महंगा राशन मिल रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना कांग्रेस की प्राथमिकताओं में शामिल है। घोषणा पत्र में शामिल करके इसे सत्ता में आते ही बहाल करेंगे।
हालात बदलेंगे एवं सरकार बदलेंगे : मुकेश अग्निहोत्री
Jun 23, 2022