जालंधर : परिवार सहित आत्मदाह की धमकी देने वाले हिंदू नेता सुभाष गोरिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक सुभाष गोरिया ने एक वीडियो में कहा था कि अगर मैं आत्मदाह करता हूं तो इसकी जिम्मेवार पुलिस होगी। सुभाष गोरिया शिवसेना से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है। बावजूद इसके पुलिस की तरफ से उनकी सुरक्षा को लेकर कोई प्रबंध नहीं किया गया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने सुभाष को हिरासत में ले लिया।
सुभाष गोरिया ने वीडियो में साफ कहा कि उनकी मौत के जिम्मेदार पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी वेस्ट होंगे। 23 नवंबर को सुभाष गोरिया को विदेशी नंवर से लगातार जान से मरने की धमकियां मिल रही थी। लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की। पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्मदाह करने की धमकी दी। सुभाष ने कहा कि धमकी देने वाले कहते थे कि सरकार ने उनका सौदा किया है और उन लोगों को मेरे करीबी और घरवालों के बारे में सब कुछ पता है जिसके बाद मैंने सोचा कि दूसरे के हाथों से मरने से अच्छा है हम खुद ही आत्मदाह कर ले।
हिंदू नेता सुभाष गोरिया को पुलिस ने लिया हिरासत में : सुभाष गोरिया ने एक वीडियो में कहा था कि अगर मैं आत्मदाह करता हूं तो इसकी जिम्मेवार होगी पुलिस
Dec 23, 2022