ऊना, 20 जून- अंतराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 21 जून बधुवार को प्रातः 7 बजे हिमकैप्स लाॅ एवं नर्सिंग काॅलेज बढ़ेड़ा में किया जा रहा है। इस समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा बत्तौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी ऊना आनंदी शैली ने बताया कि इस बार योग दिवस की थीम “योग फाॅर वसुधैव कुटुंबकम” “हर घर आंगन योग“ रखा गया है। इस दौरान आयुष विभाग के चिकित्सक विभिन्न योग क्रियों की विस्तृत जानकारी देते हुए अभ्यास भी करवाएंगे।
Prev
स्वरोजगार योजनाओं तथा स्वयं सहायता समूहों से संबंधित ऋणों को प्राथमिकता दें बैंक - उपायुक्त
Nextधर्मशाला में 2.22 करोड़ से बनेगा जल शक्ति भवन, सुधीर शर्मा ने किया शिलान्यास : धर्मशाला में होगी बेहतर पेयजल व्यवस्था को नई पहल, 50 स्थान चिन्हित जहां मिलेगी शुद्ध पेयजल की सुविधा, लोगों को नहीं खरीदना पड़ेगा बोतल बंद पानी