हिमाचल को पीएमजीएसवाई-4 में मिलेंगे 4 हजार करोड़ रुपये विक्रमादित्य सिंह– बोले…प्रदेश में आधारभूत संरचना को बनाया जा रहा मजबूत

by
लोक निर्माण मंत्री ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में किया विकास परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण, अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश
रोहित भदसाली। अंब (ऊना), 24 अक्तूबर। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-4) के चौथे चरण में प्रदेश को 4 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी। यह धनराशि प्रदेश के 800 गांवों को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित बनाने पर व्यय की जाएगी।
May be an image of 4 people
उन्होंने यह बात गुरुवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे में अनेक महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान कही।
May be an image of 6 people and temple इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। इस दौरे में चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू उनके साथ रहे।
हिमाचल के हितों को केंद्र सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रख रही राज्य सरकार
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार हिमाचल के हितों को केंद्र सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रख रही है।
May be an image of 4 people हाल ही में केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग के लिए 350 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, और उन्होंने आगे भी केंद्र से अधिक सहयोग प्राप्त करने का प्रयास जारी रखने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष करीब 3 हजार करोड़ रुपये का सहयोग केंद्र से मिला था, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास कार्य चल रहे हैं।
May be an image of 5 people and temple
किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार :   लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वे अपने विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही, भ्रष्टाचार और कोताही बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों ताकि आम जनता जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ उठा सके। मंत्री ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया और कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
May be an image of 9 people
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इन विकास परियोजनाओं के समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा होने से स्थानीय जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी और प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।
श्री चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में लाई जाएंगी बड़ी-बड़ी परियोजनाएं :  विक्रमादित्य सिंह ने चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में बड़े पैमाने की परियोजनाएं लाने की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री चिंतपूर्णी के लिए कुछ बड़े प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजी जाएगी ताकि यहां नई परियोजनाओं के काम किए जा सकें।
May be an image of 9 people
इन परियोजनाओं का किया निरीक्षण :  लोक निर्माण मंत्री ने इस दौरान राजकीय डिग्री कॉलेज चौकीमन्यार के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कॉलेज भवन के निर्माण कार्य पर 13.33 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अलावा मंत्री ने स्वां नदी पर गगरेट-लोहारली-चुरूड़ू रोड़ पर 500 मीटर लंबे डबल लेन पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस परियोजना पर 42.82 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने चुरूड़ू से धुसाड़ा रोड़ के उन्नयन कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत क्रियान्वित इस सड़क उन्नयन परियोजना की लागत 8.94 करोड़ रुपये है। लोक निर्माण मंत्री ने अंब में सरकारी डिग्री कॉलेज के 4.35 करोड़ रुपये से बन रहे वाणिज्य भवन के कार्य का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रही एचपीयू अन्तर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मैच देखने का लुत्फ भी लिया। मंत्री ने चुरूड़ू-हमबोली संपर्क मार्ग को कंक्रीट से पक्का करने के कार्य की गुणवत्ता भी जांची।
May be an image of 3 people and crowd
विकास का आदर्श बनेगा श्री चिंतपूर्णी विस क्षेत्र – सुदर्शन सिंह बबलू
चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने इस अवसर पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री चिंतपूर्णी विस क्षेत्र को विकास का आदर्श बनाने के लिए प्रयासरत हैं। हमारा लक्ष्य है कि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हों ताकि जनता को जल्द से जल्द उनका लाभ मिल सके।
May be an image of 7 people and people smiling
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विजय चौधरी, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हर्ष पुरी, अधिशासी अभियन्ता दिनकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : बेटियां किसी से कम नहीं, हर क्षेत्र में बढ़ रही हैं आगे: इंद्र दत्त लखनपाल

विधायक ने लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे के समारोह में की शिरकत बड़सर 31 दिसंबर। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की सभी लोक सभा सीटों पर 1 जून को होगी वोटिंग : हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर भी होगी 1 जून को वोटिंग

शिमला : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत पंजाब की 13 सीटों, चंडीगढ़ की एक सीट और हिमाचल प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हेरोइन तस्करी के आरोप में पंजाब के दो युवक गिरफ्तार

रोहित भदसाली।  कुल्लू, 26 सितंबर । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आवास योजना का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन : राहुल चौहान

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत घर बनाने के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये रोहित जसवाल।  हमीरपुर 07 फरवरी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राहुल चौहान ने प्रधानमंत्री आवास...
Translate »
error: Content is protected !!