हिमाचल घूमना अब होगा महंगा ! …..1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल बैरियर शुल्क

by
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं या फिर घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं, तो पहले इस खबर को एक बार पढ़ लीजिए।  दरअसल, एक अप्रैल से दूसरे राज्यों से हिमाचल में वाहनों का प्रवेश महंगा होने वाला है।
निजी वाहनों पर टोल बैरियर शुल्क में 10 रुपये और अन्य वाहनों पर 20 रुपये की वृद्धि होगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टोल बैरियरों पर 24 घंटे प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया गया है. निजी वाहन चालकों को 60 रुपये की जगह 70 रुपये शुल्क देना होगा।
भारी मालवाहक वाहनों के लिए भी बढ़ेगा शुल्क 
वहीं, भारी मालवाहक वाहनों को अब 550 रुपये के स्थान पर 570 रुपये देने होंगे. 6 से 12 सीटों वाले यात्री वाहनों को 110 रुपये और 12 से ज्यादा सीटों वाले वाहनों को 180 रुपये देने होंगे. कर एवं आबकारी विभाग ने राज्य के 55 टोल बैरियरों के लिए प्रवेश शुल्क दरें तय कर दी हैं. अब माल वाहन श्रेणी में 250 क्विंटल या इससे ज्यादा वजन वाले वाहनों को राज्य में एंट्री के लिए 720 रुपये का शुल्क देना होगा।
भारी वाहनों पर कितनी शुल्क वसूली?
ये शुल्क हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत वाहनों के साथ अन्य राज्यों के नंबर वाले भारी मालवाहक वाहनों से भी वसूला जाएगा। राज्य के मालवाहक वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क में कोई छूट नहीं है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क के आधार पर त्रैमासिक एवं वार्षिक पास बनाए जाएंगे. अब 120 से 250 क्विंटल वजन वाले भारी मालवाहक वाहनों से 570 रुपये, 90 से 120 क्विंटल तक 320 रुपये, 20 से 90 क्विंटल तक 170 रुपये, 20 क्विंटल से कम वजन वाले छोटे मालवाहक वाहनों से 130 रुपये और निजी या सार्वजनिक ट्रैक्टरों से 70 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश को 70 लाख की जनसंख्या : 153 आईएएस अधिकारियों की नहीं है जरूरत: सुक्खू

रोहित जस्वाल। शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने राज्य संवर्ग में नए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को शामिल न करने का निर्णय किया है,...
पंजाब

बदमाशों का हमला: खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए मालिक और वर्कर से मारपीट की

समराला : कार वर्कशॉप में घुसकर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए मालिक और वर्कर से मारपीट की। वर्कशॉप के मालिक सन्नी पवार ने बताया कि...
article-image
पंजाब

नियुक्त होते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ़ गरजे ईशान मेहरा : बाला जी क्रांति मंच” बनेगा ग़रीबों की आवाज़, करेगा धर्म की रक्षा, खोलेगा भ्रष्टाचार की पोल : बब्बा हांडा

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा :  बाला जी क्रांति मंच अब ग़रीबों, शोषितों और पीड़ितों की आवाज़ बनेगा और समाज में धर्म, न्याय और सच्चाई की स्थापना के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा। यह जानकारी मंच के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

थुरल के शहीद अग्निवीर नवीन कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार*

एएम नाथ। पालमपुर, 23 मई। जम्मू-कश्मीर के कारगिल में दुर्भाग्यपूर्ण भू-स्खलन की घटना में सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थुरल के हलूं गांव निवासी शहीद अग्निवीर नवीन कुमार का सैन्य सम्मान के साथ...
Translate »
error: Content is protected !!