एएम नाथ। चम्बा,28 जुलाई : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला -2024 के तहत पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी आफ पाइन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और प्रथम सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण होगा। उन्होंने बताया कि हिमाचली कलाकारों में ममता भारद्वाज, भावना जरयाल सहित चंबा के विभिन्न कलाकार एवं सांस्कृतिक दल अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।