हिमाचल प्रदेश क्लस्टर ओवरऑल विजेता रहा और पंजाब-2 क्लस्टर को मिला दूसरा स्थान : जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स मीट धूमधाम से संपन्न

by

होशियारपुर, 29 जुलाई:  पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ यूटी के पांच क्लस्टरों के 201 विजेता एथलीटों की तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट आज जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में धूमधाम से संपन्न हुई। समापन समारोह की मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल थीं। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजू दुग्गल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कलाकार छात्र-छात्राओं ने गिधे व भांगड़ा की प्रस्तुति से माहौल को रंगीन बना दिया। इस मीट में लड़कों में अंडर-14 मुहम्मद इकबाल (बारामूला) जम्मू-कश्मीर एक, अंडर-17 लुबेद बशीर (बारामूला) जम्मू-कश्मीर एक, अंडर-19 राहुल (उधमपुर) जम्मू-कश्मीर दो और सुमित राणा (ऊना) शामिल थे। हिमाचल प्रदेश, लड़कियों में वंशिका (हमीरपुर) हिमाचल प्रदेश अंडर 14, पवनदीप कौर (होशियारपुर) पंजाब अंडर 17, वैशाली (ऊना) हिमाचल प्रदेश अंडर 19 ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीता। छह किमी की क्रॉस कंट्री रेस में लड़कों में पंजाब दो और लड़कियों में पंजाब एक क्लस्टर के एथलीट विजेता रहे। हिमाचल प्रदेश क्लस्टर 203 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता रहा और पंजाब क्लस्टर दो 139 अंकों के साथ उप-विजेता रहा।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने विजेता खिलाड़ियों/टीमों, टीमों के साथ आए शिक्षकों, विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन करने वाले खेल कर्मियों आदि को मेडल और ट्रॉफी वितरित की। सी. एच. सी हारटा बडला की मेडिकल टीम और सुरजीत लाल सरपंच ग्राम पंचायत फलाही को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत के साथ समय का सदुपयोग करने को कहा।   धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार भुल्लर ने किया। इस मीट को सफल बनाने में खेल शिक्षक जसविंदर सिंह और रजनी पठानिया के मार्गदर्शन में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा।  सुरिंदर कुमार व सीता राम बांसल ने स्टेज सचिव की जिम्मेदारी निभाई।
इस अवसर पर सोनिका वशिष्ट, राकेश सोनी, राजिंदर सिंह ज्ञानी, संतोष यादव, कमलजीत कौर, मोहम्मद जकी, भरत जसरोटिया, रविंदर सिंह, गणेश कुमार, गीतिका, संदीप शर्मा, चंचल सिंह, अंकिता, ललिता, अंकुर, पी. के चंदा, टिक्का राम, ध्रुव चौहान, मंजीत मनु, लाभ सिंह, इंदरजीत कौर, कुलजीत कौर, चौकीदार और मेस कर्मचारी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

महाराजा ब्रहमा नंद भूरीवाले गरीबदासी पब्लिक स्कूल मानसोवाल में सीबीएसई दुारा घोषित नतीजे में दामनी रही प्रथम

गढ़शंकर:महाराजा ब्रहमा नंद भूरीवाले गरीबदासी पब्लिक स्कूल मानसोवाल का दसवीं का नतीजा सौ प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रिसीवल कंचन बाला व वाईस प्रिसीपल भुपिंद्र कौर ने बताया कि सीबीएसईइ दुारा घोषित दसवी के नतीजों...
article-image
पंजाब , समाचार

माहिलपुर में कई परिवार आप में शामिल , पंजाब सरकार हर वर्ग का रख रही है पूरा ख्याल : जय सिंह रौड़ी

माहिलपुर : आम आदमी पार्टी के गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने नगर पंचायत माहिलपुर के वार्ड नंबर 1 से कई परिवारों को आम...
article-image
पंजाब

बगलामुखी धाम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने टेका माथा: लोगों की समृद्धि, शांति और प्रगति के लिए की प्रार्थना

लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को बगलामुखी धाम में पूजा-अर्चना की और राज्य की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने माता रानी से और...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

5 IAS अफसर एक ही परिवार में : एक परिवार ने नौकरशाही में नया कीर्तिमान

महोबा जिले के एक परिवार ने नौकरशाही में नया कीर्तिमान बनाया है। इस परिवार के तीन सदस्य दो प्रदेशों में मुख्य सचिव पद तक पहुंचे हैं। इनमें सबसे नई नियुक्ति आईएएस अलका तिवारी की...
Translate »
error: Content is protected !!