हिमाचल में अमृतसर निवासी तीन युवकों से 75 ग्राम चिट्टा बरामद, गिरफ्तार

by

एएम नाथ : धर्मशाला l जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “विशेष अभियान” के अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम ने अमृतसर निवासी तीन नशा तस्करों को 75 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस की विशेष टीम कांगड़ा क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, इसी दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक गाड़ी (नंबर एचआर 41एफ-1766) मैं बैठ कर सारनू (शाहपुर) के पास नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और तीनों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों में विक्की पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नम्बर 305 धूपसरी संत नगर बैरका डाकखाना बैरका तहसील व जिला अमृतसर पंजाब उम्र 27 वर्ष, संदीप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी गांव अमृतसर बैरका मकान नम्बर 12 डाकखाना बैरका तहसील व जिला अमृतसर पंजाब, उम्र 27 वर्ष तथा विशाल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नम्बर 305 धूपसरी संत नगर बैरका डाकखाना बैरका तहसील व जिला अमृतसर पंजाब, उम्र 20 वर्ष को मौके पर ही काबू कर लिया। तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे से 75 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने 27 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार, एक शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित : राष्ट्र निर्माण में अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर डाला प्रकाश

एएम नाथ। शिमला :  शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 27 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार और एक अध्यापक को राष्ट्रीय पुरस्कार से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा प्रभावितों को मुफत एलपीजी किट एवं राशन प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

31 मार्च, 2024 तक प्रदान की जाएगी निःशुल्क राशन की सुविधा शिमला : प्रदेश में हाल ही की बरसात में प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत एवं सहायता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रावमापा भदसाली में फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न : DC जतिन लाल ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

रोहित जसवाल। ऊना, 4 अप्रैल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपायुक्त जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह फुटबाल टूर्नामेंट सिद्ध जय राजा भरथरी, पौणाहारी...
article-image
पंजाब

An effigy of terrorism was

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 25 :  Under the chairmanship of Khurshid Ahmed, the president of the Intizamia Jama Masjid Eidgah Committee, a demonstration was held outside the Jama Masjid by burning an effigy of terrorism in...
Translate »
error: Content is protected !!