एएम नाथ। शिमला : .हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पंचायती राज विभाग में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने विभाग के सचिव राजेश शर्मा को पद से हटा दिया है और उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीपाल रासु को नया सचिव नियुक्त किया है। आदेश जारी होते ही यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, विभागीय कार्यों की गति बढ़ाने, जमीनी स्तर पर योजनाओं की मॉनिटरिंग मजबूत करने और पंचायतों से जुड़ी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। राजेश शर्मा लंबे समय से इस पद पर कार्यरत थे, लेकिन सरकार अब नए दृष्टिकोण और तेज फैसलों की उम्मीद में विभाग में ताज़गी लाना चाहती है।
नए सचिव के रूप में नियुक्त सी. पाल रासु इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और एक सक्षम, सख्त और परिणाम देने वाले अधिकारी के रूप में उनकी पहचान रही है। उम्मीद की जा रही है कि उनके कार्यभार संभालते ही पंचायती राज विभाग में पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास योजनाओं की रफ्तार में और तेज़ी आएगी।
सरकारी स्तर पर यह भी माना जा रहा है कि पंचायतों से जुड़े मसलों—जैसे विकास कार्यों में देरी, वित्तीय मंजूरी निगरानी व्यवस्था और ग्राम स्तरीय योजनाओं के क्रियान्वयन—को नए सचिव के नेतृत्व में नई दिशा मिलेगी।
बदलाव के बाद अब सभी जिला पंचायत अधिकारी और संबंधित फील्ड अधिकारी नए सचिव से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं, ताकि आगामी योजनाओं और बजट आवंटन पर सुचारू रूप से काम आगे बढ़ सके।
सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक सुधार का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव प्रदेश की 3,000 से अधिक पंचायतों तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
