हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जताई “अंगदान” की इच्छा : सचिवालय में रक्तदान व अंगदान शिविर आयोजित

by
एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में आज रक्तदान दिवस के अवसर पर एक विशेष रक्तदान एवं अंगदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का शुभारंभ राज्य विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा पूर्वाह्न 11:30 बजे डॉ. यशवंत सिंह परमार पुस्तकालय कक्ष में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
यह शिविर खेल एवं सांस्कृतिक संघ विधान सभा के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में रक्तदान एवं अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
 
विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में “महादान” है, जिसके माध्यम से अनेक जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि किसी की ज़िंदगी बचाने में अमूल्य योगदान भी है।
उन्होंने बताया कि रक्त की आवश्यकता मुख्यतः एनीमिया से पीड़ित रोगियों, प्रसव के दौरान महिलाओं, आपातकालीन दुर्घटनाओं, शल्य चिकित्सा एवं अन्य रक्त विकारों के लिए होती है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस शिविर में विशेष रूप से महिला कर्मचारियों की भागीदारी अत्यधिक उत्साहजनक रही।
विधानसभा अध्यक्ष ने अंगदान शिविर एवं SOTTO स्टॉल का अवलोकन कर अंगदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए भविष्य में अंगदान करने की इच्छा प्रकट की।
पठानियां ने कहा कि, “अंगदान एक प्रकार से पुनर्जन्म देने जैसा है। यदि हम मरने के बाद अपने अंगों को दान करने का संकल्प लें, तो अनेक जिंदगियाँ बच सकती हैं। यह एक पवित्र और मानवीय कार्य है जिसे प्रत्येक नागरिक को अपनाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति देश के कानूनी नियमों के अंतर्गत स्वैच्छिक रूप से अंगदान की शपथ ले सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंगा, विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश दत्ता, संयुक्त सचिव बेगराम कश्यप, संयुक्त निदेशक हरदयाल भारद्वाज, संघ के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, महासचिव दीपक ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गिरफ़्तार किए गए क्रशर मालिकों पर आपदा के दौरान क्यों मेहरबान रही सरकार – जब ब्यास बेसिन के सारे क्रशर बंद थे तो इत्तेफाकन या सरकार की मेहरबानी से चल रहे थे क्रशर : जयराम ठाकुर

भ्रष्टाचार के जांच की आंच अब सीएम के करीबियों, सीएम ऑफिस से होती हुई सीएम तक पहुंची एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से कई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

18 दिन बाद फिर महिला की मौत : अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाने लगे- रास्ते में उसकी सांसे चलने लगी :जालंधर के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज

हमीरपुर :   उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले की एक महिला कैंसर से पीड़ित थी। जिसका इलाज पंजाब के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर डॉक्टरों ने परिजनों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मच्छयानी के ग्रामीणों की सुरक्षा को कारगर कदम उठाने के दिए निर्देश : भूस्खलन से मकानों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडराया, विधायक केवल सिंह पठानिया ने लिया नुक्सान का जायजा

धर्मशाला, 22 जुलाई। विधायक केवल सिंह पठानिया ने भनाला पंचायत के मच्छयानी गांव में भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश उपमंडल प्रशासन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकाघाट में शराब पीकर स्कूल आते थे मास्टर जी : रंगे हाथ पकड़े गए और अब हुए सस्पेंड

एएम नाथ। सरकाघाट/ मंडी : हिमाचल प्रदेश में टीचर्स के शराब पीकर स्कूल आने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मंडी जिले में ऐसे मामले लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं. ऐसे ही एक...
Translate »
error: Content is protected !!