शिमला :
प्रदेश सरकार ने 4 हिमाचल पुलिस प्रशासनिक अधिकारी (एचपीपीएस) के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं।
2008 बैच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी राजेश कुमार को एएसपी आईआरबी बटालियन जंगल बेरी हमीरपुर लगाया है। डिप्टी एसपी जंगलबेरी मनोज कुमार को एसडीपीओ ज्वाली, एसडीपीओ ज्वाली सिद्वार्थ शर्मा को डिप्टी एसपी जुन्गा और डिप्टी एसपी बनगढ देव राज को डिप्टी एसपी हेडक्वार्टर मंडी लगाया गया है।