हिमालयन पब्लिक सीसे स्कूल के मेधावी विद्यार्थी विधानसभा अध्यक्ष ने किए पुरस्कृत – मिनी खेल स्टेडियम चुवाड़ी का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : कुलदीप सिंह पठानिया

by
एएम नाथ। चंबा, (चुवाड़ी) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा एवं विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि चुवाड़ी इलाके में निजी क्षेत्र के इस संस्थान ने शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उन्होंने विद्यालय की अर्जित उपलब्धियां पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न बहु आयामी गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए बच्चों को प्रेरित करने के सकारात्मक परिणाम निकले हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रतिस्पर्धा के महत्व को भी रेखांकित किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को विशेष अधिमान दिया गया है। सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित बनाई जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का अपने संबोधन में जिक्र करते हुए कहा कि चुवाड़ी में मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा कर अगले दो माह के भीतर निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा। ताकि युवाओं को विभिन्न खेलों की सुविधा उपलब्ध हो सके। साथ में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा सरकारी भूमि को स्कूल के खेल मैदान के लिए लीज पर लेने के आग्रह को विभागीय प्रक्रियाओं का पूरा होने के पश्चात भूमि स्थानांतरण मामले पर आवश्यक कदम उठाने का भी आश्वासन दिया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए चुवाड़ी- चंबा टनल निर्माण का भी जिक्र किया। इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल के सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 31000 हजार की धनराशि देने की घोषणा की।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया का कार्यक्रम में पधारने पर lविद्यालय प्रबंधन प्रबंधन एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष को विद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश शर्मा तथा प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी भी रखी।
स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद चेला, सदस्य निदेशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार चंबियाल, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, महासचिव ज़िला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढक, एसडीएम पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, पुलिस उप अधीक्षक योग राज चंदेल, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग से नरेन्द्र चौधरी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित स्कूल के विद्यार्थी और उनके अभिभावक तथा स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को 141 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी : 18 वर्ष से अधिक आयु की पात्र बेटियों और महिलाओं को 1500 रुपये सम्मान राशि आरंभ – मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू

पंचरुखी उप-तहसील को स्तरोन्नत कर तहसील में बदलने की घोषणा एएम नाथ / अजायब सिंह बोपाराय । जयसिंहपुर : प्रदेश की महिलाओं से विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वायदे को पूरा करते हुए राज्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही राज्य सरकार : किशोरी लाल

विधायक किशोरी लाल ने सगूर में 45 लाख रुपये की लागत से स्थापित विद्युतिकृत नलकूप (ट्यूबवेल) का किया लोकार्पण एएम नाथ।  बैजनाथ, 19 जनवरी :  विधायक किशोरी लाल ने सगूर गांव में जल शक्ति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है सुक्खू सरकार- सरकार की निष्क्रियता से अब एसेंशियल ड्रग्स सप्लाई रुकने के बन रहे हालात : जयराम ठाकुर

केंद्र द्वारा एनएचएम के तहत भुगतान करने के बाद भी सरकार नहीं दे रही है दवा सप्लायरों को पैसा एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के राज्य क्रेडिट सेमिनार का किया शुभारंभ : कृषि और संबद्ध्र गतिविधियों, एमएसएमई व अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 34490 करोड़ रुपये की ऋण संभाव्यता योजना तैयार: मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित राज्य क्रेडिट सेमिनार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर...
Translate »
error: Content is protected !!