रोहित जसवाल । सन्तोषगढ़ : हिमाचल व भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत सन्तोषगढ़ नगर में संचलित हिम गौरव आई टी आई को स्वस्थ्य विभाग तम्बाकू मुक्त संस्थान का प्रमाण पत्र दिया ।
यह प्रमाण पत्र स्वस्थ्य विभाग के व्लॉक मैडिकल ऑफिसर डा. राम पाल शर्मा के नेतष्त्व में गठित एक निरीक्षण कमेटी द्वारा गत दिन हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ का निरीक्षण करने के उपरान्त दिया गया। स्वस्थ्य विभाग की टीम ने यहां आई टी आई के प्रागंण व शौचालय तथा साथ लगती मारकीट का तम्बाकू से जुड़े पदार्थाे की वारीकी से जांच पड़ताल की । वहीं सामुदायिक स्वस्थ्य हैल्थ सैन्टर की प्रभारी डा. मष्दुल शर्मा ने युवा वर्ग को तम्बाकू के नशे से होने वाले हानीकारों से रूवरू करवाते हुए उन्हे ऐसे मुंह के कैंसर व जानलेवा बीमारियों से वचने का अहवान किया। इस मौके पर स्वस्थ्य विभाग की तरफ से हिम गौरव आई टी आई के एम. डी. संजय जोशी को तम्वाकू मुक्त संस्थान का प्रमाण पत्र जारी करके उन्हे सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वस्थ्य विभाग के दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार तथा हिम गौरव आई टी आई के प्रबन्धक रणवीर सिंह , ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार , नवीन कुमार , राजीव कुमार , निशान्त , जसवन्त सिंह, मनोज कुमार , सुनील कुमार भी उपस्थित थे।
