गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों के तलाशी अभियान में एक कार सवार युवक से 30 ग्राम हेरोइन बरामद कर मामला दर्ज किया है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ गढ़शंकर इकबाल सिंह ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि रविवार को एएसआई मनजीत लाल ने नंगल रोड पर पाहलेवाल गांव के पास नाका लगाकर तलाशी अभियान चलाया था इस दौरान कार नंबर बीएस पब076355 सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई तो उक्त युवक के पास से हेरोइन बरामद हुई। इसका वजन करने पर 30 ग्राम हुआ। युवक की पहचान संदीप कुमार उर्फ बंटी पुत्र जोगिंदर पाल वासी फतेहगढ़ होशियारपुर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि संदीप कुमार बंटी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।