होशियारपुर की अमीर विरासत की झलक पेश करेगा ‘होशियारपुर विरसा मेला’: कोमल मित्तल

by

होशियारपुर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि 3 से 5 मार्च को पर्यटन विभाग पंजाब के सहयोग से ‘होशियारपुर विरसा मेला’ का आयोजन लाजवंती मल्टीपर्पज आउटडोर स्टेडियम में करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर की अमीर विरासत की झलक पेश करने वाले इस मेले में जिले से संबंधित हस्त कला, शिल्पकला को प्रोत्साहित करने के लिए कारीगरों के अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सैल्फ हैल्प ग्रुपों के उत्पादों को भी मेले में स्थान दिया जाएगा। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में ‘होशियारपुर विरसा मेला’ की तैयारियों संबंधी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस व सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा ‘होशियारपुर विरसा मेला’ में प्रसिद्ध गायक सतिंदर सरताज अपनी गायकी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य थीम यहां के प्लास्टिक इनले वर्क, पारंपरिक नृत्य, प्राकृतिक उत्पाद रहेंगे, जिसमें अलग-अलग कारीगरों, ग्रुपों व संस्थानों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में फूड स्टालों की भी विशेष तौर पर व्यवस्था की जा रही है, जिसमें होशियारपुर के मशहूर स्वादिष्ट पकवानों के अलावा अन्य फूड स्टाल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला वासियों को इस विरसा मेले में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। कोमल मित्तल ने विरासती मेले की तैयारियों संबंधी अलग-अलग अधिकारियों की कमेटियां बनाकर उन्हें इस मेले को सफल बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को बी.डी.पी.ओ कार्यालय(नजदीक रैडक्रास कार्यालय) के सामने बन रही लाईब्रेरी का भी उद्घाटन लिटरेचर फेस्टीवल के साथ किया जाएगा, जिसमें जिले के प्रमुख लेखकों, साहित्यकारों का बुलाया जाएगा। बैठक में अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

वोट दें कमल का फूल और प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा देखकर, राम कुमार को जिताएं : अनुराग ठाकुर

हरोली : हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पुबोवाल, बाथड़ी, हरोली बी भदसाली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की मदद...
article-image
पंजाब

कृषि संबंधी रोजगार के अवसर देगा ‘आई-राइज’ कार्यक्रम : किसानों से बातचीत की और ड्रोन के जरिये कृषि रसायनों के छिड़काव के प्रदर्शन में लिया हिस्सा

होशियारपुर ,4 सितंबर : किसानों, युवाओं और ग्रामीण समुदायों के ‘आई-राइज’ (इन्कल्केटिंग रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट) कार्यक्रम की आज घोषणा की गई । कार्यक्रम का उद्देश्य एक लाख युवाओं को कृषि संबंधी रोजगार के अवसरों के...
article-image
पंजाब

रेल मंत्री से मिले सांसद मनीष तिवारी; बलाचौर को रेल लिंक से जोड़ने और रोपड़ रेलवे स्टेशन में सुधार की मांग

रोपड़: श्री आनंदपुर शहर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके हल्के में रेलवे से जुड़े सुधारों की मांग की है। जिनमें मुख्य तौर पर...
article-image
पंजाब

BSF की बड़ी कारवाई : भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन, हेरोइन और पिस्तौल का जखीरा जब्त

अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पंजाब फ्रंटियर ने ड्रोन, हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद की है। बीएसएफ की सतर्कता और...
Translate »
error: Content is protected !!