होशियारपुर के विकास के लिए स्थानीय निकाय विभाग की ओर से नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमीः डा. रवजोत सिंह

by

स्थानीय निकाय मंत्री ने नगर निगम को 1.76 करोड़ रुपए की सुपर सकर मशीन की समर्पित
होशियारपुर, 3 दिसंबरः  पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामले मंत्री डा. रवजोत सिंह ने आज नगर निगम होशियारपुर में 1.76 करोड़ रुपए की लागत वाली सुपर सकर मशीन नगर निगम को समर्पित करते हुए उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के सर्वांगीण विकास के लिए स्थानीय निकाय विभाग की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

नगर निगम होशियारपुर के परिसर में आयोजित समागम को संबोधित करते हुए कैबिनेटच मंत्री ने सुपर सकर मशीन को हरी झंडी दिखाने के दौरान बताया कि यह मशीन होशियारपुर, नवांशहर व कपूरथला शहर के लिए प्रदान की गई है, जहां भी इस मशीन की जरुरत पड़ेगी वहां इसे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन के साथ 2 टैंक के साथ 9 कुशल कर्मचारी भी शामिल है जो कि इस मशीन का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा कि लोगों को विभाग से संबंधित किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

कैबिनेट मंत्री ने उन्होंने इस दौरान कर्मचारी संगठनों की मांगों पर संबोधित करते हुए कहा कि विभाग में तैनात कच्चे कर्मचारियों जैसे कि सफाई सेवक, फायरमैन व अन्य कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान से वे इस विषय पर निजी तौर पर बात करेंगे और इसका सार्थक हल निकाला जाएगा। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने विश्नवास दिलाया कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने इस दौरान शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाना सभी की जिम्मेदारी है और विभाग लोगों के सहयोग से ही इस दिशा में आगे बढ़ सकता है।
सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्थानीय निकाय विभाग में काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को जल्द ही स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से अब तक 50 हजार नौजवानों को नौकरियां दी जा चुकी है और आने वाले समय में और नौकरियां भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई सेवक दिन रात शहर को साफ सुथरा रखने के लिए काम कर रहे हैं और इनकी सभी मांगों को पहल के आधार पर हल किया जाएगा।

विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने होशियारपुर शहर को डंप फ्री करने की दिशा में और सकारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने भी स्थानीय निकाय मंत्री से सीवरमैन, फायरमैन कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग पर जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नगर निगम होशियारपुर को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि होशियारपुर शहर एक बेहतरीन शहर के तौर पर उभर सके।

मेयर सुरिंदर कुमार ने स्थानीय निकाय मंत्री को नगर निगम होशियारपुर से अवगत करवाते हुए नगर निगम के लिए करीब 40 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मांग रखी, जिसे स्थानीय निकाय मंत्री स्वीकार करते हुए जल्द आवश्यक कदम उठाने को कहा है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत सिंह ने आम आदमी क्लीनिक के लिए नियुक्त हुए 7 मेडिकल अधिकारियों, 3 फार्मासिस्टों, 4 क्लीनिक सहायकों के अलावा जिला नशा छुड़ाओ व पुर्नवास सोसायटी के लिए 2 काउंसलर, 1 स्टाफ नर्स व 2 वार्ड अटेंडेंट को नियुक्ति पत्र सौंपा।

इस मौके पर विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण, विधायक चब्बेवाल डा. इशांक कुमार, मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) के चेयरमैन संदीप सैनी, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा कमिश्नर नगर निगम डा. अमनदीप कौर, कमिश्नर नगर निगम फगवाड़ा अनुपम कलेर, गऊ सेवा आयोग के सदस्य जसपाल सिंह चेची, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह पाबला, सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर हरबंस कौर, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी के अलावा पार्षद व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सोलन के भाई-बहन की आस्ट्रेलिया में मौत; समुद्र में डूबने से गए प्राण, विदेश में कर रहे थे पढ़ाई

एएम नाथ। सोलन : सोलन के भाई-बहन की आस्ट्रेलिया में डूबने से मौत हो गई। समाचार मिलने से शहर में मातम छा गया। बुधवार को सोलन निवासी बिट्टू आनंद का बेटा जगजीत (शिवम) और...
article-image
पंजाब

गुजरात में सरदार पटेल नर्मदा ट्रैक- II में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल के एनसीसी कैडेटों का चयन

गढ़शंकर, 30 नवंबर: गढ़शंकर, 30 नवम्बर: 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा के मार्गदर्शन में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के 5 गुजरात बटालियन एनसीसी सूरत द्वारा 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 तक चलाए...
article-image
पंजाब

किसानों संग बैठक को गुस्से में छोड़कर चले गए सीएम भगवंत मान : जाओ करते रहो धरना…

चंडीगढ़ : लंबे वक्त से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री संग बैठक की। लेकिन बैठक दौरान हुई बहस के बाद सीएम मीटिंग छोड़कर चले गए। ...
article-image
पंजाब

बाईपास, सीवरेज व पेयजल आपूर्ति हेतु डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने अधिकारियों से बैठक की : सेखोवाल गांव में एक करोड़ पचास लाख रुपये से ट्यूबवैल लगाने की प्रक्रिया पूरी

गढ़शंकर : विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आज गढ़शंकर के बाईपास, सीवरेज और माहिलपुर के पीने के पानी की दो नलकूप व सीवेज और अन्य विकास...
Translate »
error: Content is protected !!