एएम नाथ। होशियारपुर : पंजाब से बुरी खबर आ रही है। खबर है कि पंजाब के होशियारपुर जिले के मियानी गांव में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आप नेता का नाम बलविंदर सिंह बताया जा रहा है।
पंजाब के होशियारपुर जिले में आम आदमी पार्टी के नेता बलविंदर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी अमेरिका की जेल में बंद गुरदेव जस्सल और गुरलाल रुदयाना ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह दावा किया है।
गुरदेव जस्सल और गुरलाल रुदयाना पोस्ट में दावा किया गया है कि बलविंदर सिंह (जिन्हें वे ‘जसल चंबल’ कहते हैं) ने उनके ‘भाइयों’ को नुकसान पहुंचाया था। जिम्मेदारी लेने वालों ने यह भी आरोप लगाया कि ‘जसल चंबल’ ने गुरलाल रुडियाना की हत्या की थी और उन लोगों को पुलिस के हवाले करता था जो उनके ‘जनविरोधी’ लोगों के साथ बुरा बर्ताव करते थे।
गुरदेव जस्सल और गुरलाल रुदयाना ने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी कि ऐसे अन्य लोगों का भी यही अंजाम होगा। पुलिस ने इस पोस्ट की जांच शुरू कर दी है। साथ ही कानूनी कार्ऱवाई करते हुए एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है।
