होशियारपुर, 07 जनवरी : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलने वाली पंजाब सरकार अलग सोच के साथ कार्य करती है और हम वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर हर क्षेत्र में विकास की बात करते हैं। वे वार्ड नंबर 45 के संत भाग सिंह नगर में 20 लाख रुपए की लागत से पड़ने वाले सीवरेज के कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में विकास कार्यों की गति आने वाले समय में और तेज की जाएगी। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी व पार्षद कुलविंदर कौर भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से पंजाब में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की हर मांग को गंभीरता से विचार करते हुए उसका हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य आम आदमी की बुनियादी जरुरतों को पूरा करना है। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश वासियों को 600 यूनिट नि:शुल्क बिजली दी जा रही है। करीब एक दशक से खराब चिंतपूर्णी रोड का निर्माण करवाया गया, होशियारपुर में तहसील की नई ईमारत के कार्य की शुरुआत करवाई गई व इसके अलावा होशियारपुर में सरकारी मैडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है। ऐसे अनेक विकास के प्रोजैक्ट तो केवल सिर्फ होशियारपुर में ही चल रहे हैं। उन्होंने होशियारपुर वासियों को विश्वास दिलाया कि विकास का पहिया इसी तरह चलता रहेगा।