होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब कांग्रेस हाई कमांड और पूर्व कैबिनेट मंत्री सूंदर शाम अरोड़ा के निर्देशन में आज विधानसभा होशियारपुर में एक विशाल रोष प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. कुलदीप नंदा और शहरी अध्यक्ष नवप्रीत रेहल ने की।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। मिनी सचिवालय के अंदर जिलाधीश कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार की नीतियों पर कड़ी आलोचना करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनसे तत्काल इस्तीफे की मांग की।
इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें डॉ. कुलदीप नंदा (पूर्व जिला अध्यक्ष), नवप्रीत रेहल (शहरी अध्यक्ष), बलविंदर भट्टी (देहाती अध्यक्ष), पार्षद अशोक मेहरा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रिशु आदिया, श्रवण सिंह, रजनीश टंडन, इंटक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, गुरदीप कटोच बिट्टू, कैप्टन करमचंद, नरवीर नंदी, कुलदीप अरोड़ा, मोहन लाल पहलवान, हरीश आनंद, सोढी राम, पार्षद जसविंदर पाल, पार्षद बलविंदर कौर, सुरेश कुमार, सुरिंदर बिट्टन, काका पराशर, जागीर सिंह, दर्शन लद्दर, गोपाल वर्मा, राहुल गोपाल, लक्की, संदीप शर्मा, मास्टर जय राम, रंजीत बेगमपुर और संतोष कुमारी शामिल थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के जरिए यह संदेश दिया कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचनी चाहिए और उनकी मांगों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के आंतरिक संगठन और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को भी दिखाता है, जो आगामी दिनों में और भी जोरदार आंदोलनों की योजना बना सकते हैं।
यह प्रदर्शन एकतरफा राजनीतिक माहौल के खिलाफ कांग्रेस की आवाज को उभारने का प्रयास था, और इस आंदोलन के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता।