करीमपुरी, जिंपा, अरोड़ा, ठेकेदार भगवान, विश्वनाथ बंटी, अमरपाल काका और कई बड़े नेता अंतिम संस्कार के समय शामिल हुए
*हुशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बहुजन समाज पार्टी के नेता भगवान सिंह चौहान, जिनकी हाल ही में संक्षिप्त बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी, का अंतिम संस्कार बीते दिन मेन श्मशानघाट, हरियाणा रोड के पास भंगी पुल, हुशियारपुर में किया गया। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, सज्जनों, मित्रों तथा रिश्तेदारों सहित हजारों नम आंखों ने भगवान सिंह चौहान को भावभीनी अंतिम विदाई दी।श्री चौहान की अंतिम यात्रा के दौरान उनकी मृतक देह को फूलों से सजाया गया और उनकी अंतिम यात्रा उनके गृह निवास टैगोर नगर के पास गुरू राम दास नर्सिंग कॉलेज, पुराना डगाना रोड से प्रारंभ हुई। श्री चौहान की अर्थी को उनके बड़े भाई इंस्पेक्टर दविंदर सिंह, पुत्र सोनू चौहान तथा अवतार सिंह करीमपुरी और साथियों ने कंधा दिया। श्री चौहान की मृतक देह को उनके सुपुत्र सोनू चौहान द्वारा अग्नि भेंट किया गया।इस मौके पर अंतिम संस्कार के समय बहुजन समाज पार्टी पंजाब के अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी (पूर्व सदस्य राज्यसभा), विधायक बर्म शंकर जिंपा, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा, चौधरी गुरुनाम सिंह (इंचार्ज बसपा पंजाब), ठेकेदार भगवान दास सिद्धू (जनरल सचिव पंजाब), अमरपाल काका, विश्वनाथ बंटी, एडवोकेट पलविंदर मान, एडवोकेट रोहित जोशी, एडवोकेट धर्मिंदर दादरा, श्याम कुमार गोनी सैणी, दलजीत राय (जिला अध्यक्ष बसपा), मनिंदर सिंह शेरपुरी (सचिव पंजाब), सुखदेव बिट्टा (सचिव पंजाब), सोम नाथ बैंस, मदन सिंह बैंस तथा भारी संख्या में संगतें हाजिर थीं।
