हर साल मिलने वाली विधायक और ऐच्छिक निधि कहां लगाई
भाजपा के उपचुनाव थोपने के कारण लोगों के काम रुके
एएम नाथ। देहरा :
कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के इस्तीफा देने के कारण देहरा वासियों के अच्छे दिन आए हैं। अगर वह इस्तीफा न देते तो विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भाग्य नहीं चमकना था। देहरा अब मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र बन गया है। इस क्षेत्र की सारी दिक्कतें अब दूर हो जाएंगी। पूर्व निर्दलीय विधायक से जनता जब यह पूछ रही है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया तो वह कह रहे हैं कि काम नहीं हो रहे थे। अगर उनके काम नहीं हो रहे थे तो भाजपा के साथ विपक्ष में बैठ जाते, जनता पर उपचुनाव का बोझ नहीं पड़ता।
कमलेश ठाकुर ने ये बातें रविवार को विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान कहीं। उन्होंने पूर्व निर्दलीय विधायक से पूछा कि एक साल में 2.30 करोड़ रुपये विधायक निधि विकास कार्यों के लिए और 15 लाख रुपये ऐच्छिक निधि जनसेवा के लिए मिलती है, वह कहां लगाई। क्षेत्र में समस्याओं का अंबार होने से प्रतीत होता है कि विधायक निधि का दुरूपयोग हुआ है। लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। साढ़े छह साल में पूर्व निर्दलीय विधायक ने विकास पर ध्यान ही नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा के उपचुनाव थोपने के कारण लोगों के काम रुक गए हैं। पूर्व विधायक ने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। जिस जनता के वोट से विधायक बने, इस्तीफा देने से पहले उससे एक बार भी नहीं पूछा। भाजपा के दबाव में आकर पद त्याग दिया और एक महीने तक विधानसभा क्षेत्र में नहीं आए। उन्हें जनता को बताना चाहिए कि एक महीना वह क्यों हिमाचल प्रदेश की सीमा के अंदर नहीं आये। जब वह चंडीगढ़, पंचकूला, हरिद्वार, ऋषिकेश, गुरूग्राम व दिल्ली घूमते रहे तो उन्हें विधानसभा क्षेत्र के लोगों की याद नहीं आई।
होशियार सिंह ने तां जांदीये बलाये मेरे घरे च ओई ने जायां, चा नी पीनी हुंगी तां गपशप मारी ने जायां वाला काम किया। पूर्व विधायक ने चा नी पिलाई मटर पनीर ने रोटी खुआई और देहरा के साथ धोखा दिया। देहरा के विकास में पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण होशियार सिंह हैं, उन्होंने पिछली सरकार में भी विकास नहीं करवाया और इस सरकार में 14 महीने में ही इस्तीफ़ा दे दिया। उन्हें जनता के नहीं अपने विकास की पड़ी हुई थी।
मेरा देहरा की जनता से वादा है कि छह महीने में साढ़े छह साल की कसर निकाल दी जाएगी। यह चुनाव साढ़े तीन साल के लिए हो रहा है, मुझे जिताकर विधानसभा भेजिये, देहरा की काया पलट जाएगी। यह पिछड़ा क्षेत्र विकास में नंबर वन होगा। दस जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री के लिए मुझे वोट दें, आपको अगले साढ़े तीन साल निराश नहीं होना पड़ेगा।