पांवटा साहिब। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर की गई नाकाबंदी के दौरान पांवटा साहिब पुलिस को एक बढ़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें भारी मात्रा में गहनों व हीरों की तस्करी करके दिल्ली से उत्तराखंड ले जाए जा रहे थे, लेकिन हरियाणा बार्डर के पास पांवटा साहिब में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। जिसमें 3 किलो 270 ग्राम हीरे और गहने बरामद किए, जिसकी कीमत 1 करोड़ 60 लाख 50 हजार 708 रुपए बताई जा रही है। डीएसपी उमाकांत ठाकुर ने बताया कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने बहराल चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक टोयोटा कार (डीएल-08-सीएबी-0439) को आते हुए देखा। जिसे पुलिस पार्टी की ओर से कार चालक को रोक कर उसकी चैकिंग की। चैकिंग के दौरान कार में से गहनों से भरा हुआ एक बैग मिला। उन्होंने ड्राइवर से इस सामान के कागजात की मांग की। लेकिन उक्त व्यक्ति कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उक्त सामान को दिल्ली के करोल बाग से आया है तथा हरियाणा सीमा से हिमाचल होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जा रहा था। इस संबंध में आबकारी व कराधान विभाग ने बिना कागजात ले जाए जा रहे इन हीरों व गहनों पर 9 लाख 35 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।
1 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए के गहने बरामद : पांवटा साहिब पुलिस को मिली बढ़ी सफलता
Nov 04, 2022