माहिलपुर, 25 अक्तूबर : थाना माहिलपुर पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार एएसआई रणजीत कुमार ने बाघोरा के टी पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई थी तो उन्होंने बुलेट बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस को देखकर वापस जाने लगा तो उसे काबू किया तो उसने अपना नाम अमनजोत सिंह उर्फ मिलखी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी हंदोवाल थाना चब्बेवाल बताया और तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उक्त युवक के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।