गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने करियाना की दुकान मालिक से 38250 एमएल से नजायज शराब बरामद कर सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया और उसकी एकटिवा पुलिस ने कबजे में ले ली है।
पुलिस चौकी बीनेवाल में तैनात एएसआई कुलविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने खुरालगढ़ में गुरदेव लाल पुत्र बचना राम की करियाने की दुकान पर गुप्त सूचना मिलने पर छाापा मारा तो दुकान के अंदर से रैक के निीचे से 38 बोतल रसबरी शराब, सात बोतल हीर सौफी और दो बोतल रायल सटैग बरामद की। इसके ईलावा दुकान से बाहर गुरदेव लाल की सफैद रंग की एकटिवा ंनंबर पीबी-24-डी-7901 की तलाशी ली तो उसमें से चार बोतल रायल चैलेंजर बरामद कर गुरदेव लाल को ग्रिफतार कर लिया। गढ़शंकर पुलिस ने एकटिवा और पकड़ी गई 38250 एमएल शराब कबजे में लेकर आरोपी गुरदेव लाल के खिलाफ एकसाईज एकट के तहत मामला दर्ज कर लिया।