10 मार्च से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) और विद्युत विभाग की है, जिन्हें तय समय सीमा में इन कार्यों को पूरा करना होगा। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सत्र संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा गया है।
सुरक्षा और पत्रकार समिति की बैठकें 7 और 8 मार्च को
बजट सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर 7 मार्च को संबंधित अधिकारियों की बैठक होगी, जबकि 8 मार्च को पत्रकार दीर्घा समिति की बैठक विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
17 मार्च को पेश होगा बजट
पठानिया ने बताया कि वर्तमान सरकार का यह तीसरा बजट सत्र है, जिसमें मुख्यमंत्री 17 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। सदन में पूछे जाने वाले सवालों के लिए विधायकों से सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, जिन्हें आगे की कार्यवाही के लिए सरकार को भेजा जा रहा है।
सदन में उठें जनहित के मुद्दे
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से अपील की है कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में प्रभावी तरीके से उठाएं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण है और इसमें विकास कार्यों पर गहन चर्चा होनी चाहिए। सरकार को भी सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों और मुद्दों का तार्किक जवाब देने के साथ ही समाधान निकालने की दिशा में ठोस प्रयास करने चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पानी की सेंपलिग पर जताया अभार : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नीहोत्री और ऊना के पुर्व विधायक सतपाल रायजादा का

सनौली : ऊना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सनौली मजारा सहित पांच गांवों के लोगो दुआरा हिमाचल की सीमा पर पंजाब में लगे उद्योग से दूषित हो रहे पानी पर लोगों ने रोष व्यक्त किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एसजीपीसी की मतदाता सूचियों में पंजीकरण अब 16 सितंबर तक

रोहित भदसाली। हमीरपुर 27 अगस्त। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस...
हिमाचल प्रदेश

भाषा अध्यापकों के 3 पदों के लिए काउंसलिंग 16 मार्च को

ऊना 8 मार्च: प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापकों के 3 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिनमें एससी की बीपीएल श्रेणी के लिए एक पद 31.12.2008 बैच, एसटी की अनारक्षित श्रेणी के लिए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

टारगेट किलिंग और फिरौती की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार : 3 अवैध पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस ,1 काले रंग की जाली नंबर वाली फोर्ड आइकन बरामद

पटियाला :  पटियाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमेरिका में बैठे गैंगस्टर गुरविंदर सिंह सिद्धू के इशारे पर पंजाब में टारगेट किलिंग व फिरौती की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग...
Translate »
error: Content is protected !!