गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस दुआरा हिमाचल प्रदेश की सीमा पर लगाए नाम दौरान एक युवक से 10 ग्राम हैरोइन सहित ग्रिफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।
सब इंस्पेक्टर कुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश मि सीमा पर कोकोवाल मजारी में नाका लगाया था। इस दौरान शक्की हालत में राजीव कुमार पुत्र दर्शन लाल को स्प्लेंडर मोटरसाईकल नंबर पीबी-24-डी- 8377 को आते देख रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली। जी पर पुलिस ने राजीव कुमार को ग्रिफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया और मोटरसाइकिल आपने कब्जे में ले लिया।