10 मार्च से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र

by
एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) और विद्युत विभाग की है, जिन्हें तय समय सीमा में इन कार्यों को पूरा करना होगा। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सत्र संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा गया है।
सुरक्षा और पत्रकार समिति की बैठकें 7 और 8 मार्च को
बजट सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर 7 मार्च को संबंधित अधिकारियों की बैठक होगी, जबकि 8 मार्च को पत्रकार दीर्घा समिति की बैठक विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
17 मार्च को पेश होगा बजट
पठानिया ने बताया कि वर्तमान सरकार का यह तीसरा बजट सत्र है, जिसमें मुख्यमंत्री 17 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। सदन में पूछे जाने वाले सवालों के लिए विधायकों से सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, जिन्हें आगे की कार्यवाही के लिए सरकार को भेजा जा रहा है।
सदन में उठें जनहित के मुद्दे
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से अपील की है कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में प्रभावी तरीके से उठाएं। उन्होंने कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण है और इसमें विकास कार्यों पर गहन चर्चा होनी चाहिए। सरकार को भी सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों और मुद्दों का तार्किक जवाब देने के साथ ही समाधान निकालने की दिशा में ठोस प्रयास करने चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आवश्यक मशीनरी और उपकरणों की उपलब्धता की जाए सुनिश्चित : DC अपूर्व देवगन

चंबा, 17 नवंबर : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि आपदा प्रबंधन में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए जिले में गठित सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठनों के समन्वयन पर आधारित प्लेटफार्म को बेहतर बनाया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया ढली बस अड्डे का निरीक्षण, जल्द होगा लोकार्पण : मंत्री अनिरुद्ध सिंह एवं मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी रहे उपस्थित

रोहित भदसाली।  शिमला, 05 सितंबर – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नवनिर्मित ढली बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह एवं लोक निर्माण एवं...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

300 बागवानों ने फार्मर कंपनी शुरू कर सेब सीजन में अर्जित किया 3 लाख से अधिक का मुनाफा

करसोग : राज्य सरकार की मदद से 300 बागवानों ने फार्मर कंपनी शुरू कर सेब सीजन में अर्जित किया 3 लाख से अधिक का मुनाफा राज्य सरकार ने करसोग वैली फार्मर प्रोडयूसर लिमिटिड कम्पनी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभाला : कांग्रेस सरकार जनहित में निर्णय नहीं लेगी तो हम पूरी ताकत के साथ विरोध करेंगे

शिमला : जयराम ठाकुर ने आज शिमला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में कार्यभार संभाला। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार को...
Translate »
error: Content is protected !!