नवांशहर, 9 सितंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी करने का सिलसिला जारी है। जिन्होंने आज नवांशहर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अलग-अलग गांवों भारता कलां, दिलावरपुर और जब्बोवाल में जनसभाओं के दौरान भारता कलां, दिलावरपुर, चकली सुजात और जब्बोवाल में विकास कार्यों हेतु कुल 10 लाख रुपए की ग्रांट के चैक वितरित किए।
इस दौरान करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का हो
-
ना सबसे पहले जरूरी है और वह अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी करके मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी ओर से लगातार अलग-अलग विकास कार्यों हेतु ग्रांट जारी की जा रही है, जो सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास की राजनीति की है और पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हल्के में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं, जिनमें से एक बल्लोवाल सौंखड़ी में खेतीबाड़ी कॉलेज स्थापित करना भी है। इसके अलावा, सड़कों और पुलों सहित अन्य सुविधाओं का भी विकास हुआ।
बैठकों के दौरान पूर्व विधायक अंगद सिंह, सरपंच जसविंदर कौर, सरपंच दिलबाग सिंह, सरपंच हरिपाल सिंह, सरपंच कमला देवी, राणा कुलदीप सिंह सीनियर कांग्रेसी नेता, अमरजीत सिंह बिट्टा, ओंकार सिंह, बहादुर सिंह भट्टा, प्रेम सिंह, सर्बजीत सिंह भी मौजूद रहे।