10-11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र, धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर बन सकता है नया कानून!

by

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार 10 और 11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुला रही है, जिसमें धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी, नशा तस्करी और सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

इस सत्र से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 7 जुलाई को कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी सत्र के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

सत्र के दौरान सबसे अहम चर्चा राज्य में नशा तस्करी और उसके खिलाफ उठाए जाने वाले सख्त कदमों पर हो सकती है. पंजाब सरकार ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध’ अभियान के तहत पहले ही कई कदम उठा चुकी है. अब सरकार नए कानूनों के माध्यम से नशा तस्करी पर शिकंजा कसना चाहती है. ‘ड्रग फ्री पंजाब’ मिशन के तहत नशा मुक्ति क्लीनिक, पुनर्वास केंद्रों की स्थापना और तस्करी रोकने के लिए कड़े नियम प्रस्तावित किए जा सकते हैं।

धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर बनेगा सख्त कानून

हाल ही में सीएम भगवंत मान ने ‘सर्वधर्म बेअदबी रोकथाम कानून फ्रंट’ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘पवित्र ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को सख्त सजा देने के लिए नया कानून लाया जाएगा.’ उन्होंने मौजूदा कानूनों में मौजूद खामियों पर भी चिंता जताई और दोषियों के खुलेआम घूमने को अस्वीकार्य बताया।

एसवाईएल नहर विवाद फिर गरमाया

10-11 जुलाई के सत्र में सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद पर भी चर्चा होने के संकेत हैं. इससे पहले 9 जुलाई को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक तय है. यह बैठक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बुलाई गई है ताकि दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारे पर कोई समाधान निकाला जा सके।

क्या है एसवाईएल नहर विवाद?

एसवाईएल विवाद की जड़ 1981 के उस समझौते में है, जिसमें पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे को लेकर सहमति बनी थी. इस समझौते के तहत 214 किलोमीटर लंबी नहर का निर्माण होना था—पंजाब में 112 और हरियाणा में 92 किलोमीटर. हरियाणा ने अपनी नहर बना ली, लेकिन पंजाब ने विरोध के चलते निर्माण कार्य रोक दिया. पंजाब का तर्क है कि राज्य में पहले से ही जल संकट है और वह हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं दे सकता।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

काउंके की पत्नी ने दर्ज करवाई शिकायत, शिकायत 16 पुलिस अधिकारियों के नाम, काउंके की पत्नी ने कहा मुझे इंसाफ चाहिए

जगरांव :  श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार गुरदेव सिंह काउंके की पुलिस हिरासत में हुई कथित मौत के मामले में शनिवार को उनकी पत्नी गुरमेल कौर ने थाना सदर जगरांव में शिकायत...
article-image
पंजाब

राज्य स्तरीय वुशू (लड़के लडकियो‌ जूनियर,सीनियर) चैंपियनशिप 30,31मई और 1 जून 2025 को करवाई जा रही – राजीव वालिया

कपूरथला/दलजीत अजनोहा :  जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला की ओर से तीन दिवसीय राज्य वुशू चैंपियनशिप (लड़के-लड़कियों जूनियर, सीनियर) का आयोजन 30,31 मई और 1 जून 2025 को श्री सनातन धर्म सभा कपूरथला में...
पंजाब

चार माह के भीतर रख दिया जाएगा 325 करोड़ की लागत से बनने वाले शहीद ऊधम सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट आफ मैडिकल साइंसेज का नींव पत्थर: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज शहीद-ए- आजम ऊधम सिंह के नाम पर बनने वाले मैडिकल कालेज संबंधी सिविल अस्पताल में बनने वाले अस्पताल के स्थान का टीम सहित...
article-image
पंजाब

समराला में 24 अगस्त को होने वाली विजय रैली की तैयारी के लिए किरती किसान यूनियन की गांवों में की बैठके

गढ़शंकर :  सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 24 अगस्त को समराला में होने वाली विजय रैली की तैयारी के लिए किरती किसान यूनियन गढ़शंकर के सक्रिय सदस्यों की एक बैठक गांव सिकंदरपुर में...
Translate »
error: Content is protected !!