10 मीटर शूटिंग रेंज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में जल्द बनेगी — DC अपूर्व देवगन

by

चंबा, 18 अक्टूबर : ऐतिहासिक चंबा चौगान में आज 64वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 पुरुष वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए खिलाड़ियों द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
अपूर्व देवगन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों का भी अपना विशेष महत्व रहता है। एक और जहां खेल गतिविधियों से विद्यार्थी वर्ग में अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है, वहीं ऐसी गतिविधियां शारीरिक स्वास्थ्य के लिहाज से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से उपायुक्त ने विद्यार्थियों को बहुआयामी गतिविधियों को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह भी दी।
उन्होंने विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन विभिन्न योजनाओं के तहत खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में 10 मीटर शूटिंग रेंज बनाने का कार्य प्रगति पर है। यह चंबा में एक पहेली शूटिंग रेंज होगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय के दौरान शूटिंग रेंज को विस्तार देने की कार्य योजना को भी तैयार किया गया है ।
इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 324 से अधिक खिलाड़ियों सहित स्पोर्ट्स हॉस्टल रोहडू के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
शुभारंभ अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, ओएसडी उमाकांत आनंद , प्रधानाचार्य राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जतिंदर सिंह, एडीपीईओ तिलक बिजलवान, खेल प्रभारी कमला ठाकुर सहित हिमाचल प्रदेश क्रीड़ा संघ और जिला क्रीड़ा संघ के अधिकारी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा कर रही राजनीति ,राजेश धर्माणी बोले-UCC हिमाचल के लिए ठीक नहीं

 रोहित जसवाल।बिलासपुर : यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने पलटवार किया है। उन्होंने सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए बोला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसान संगठनों की एकता के लिए हुई बैठक रही बेनतीजा , अब 18 जनवरी को होगी बैठक

संगरूर, 13 जनवरी :   संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और शंभू और खनौरी सीमा पर दो मंचों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच एकता को लेकर आज पातड़ा के गुरुद्वारा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बद्दी में पुलिस ने 56 पेटी शराब के साथ एक ग्रिफ्तार

बद्दी, 17 अप्रैल  । जिले के औधोगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस ने किराए के कमरे से चलाए जा रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है । इस संदर्भ में मुख्य आरोपी को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए तैयार की जा रही नई योजनाएं : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत टाहलीवाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की. नगर पंचायत के नव नियुक्त प्रधान एवं उप प्रधान को दी बधाई ऊना : 2 मार्च : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने...
Translate »
error: Content is protected !!