100 से अधिक चोरियों में शामिल : 7 जिलों में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार !!

by

संगरूर । पुलिस संगरूर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब राज्य में मोबाइल टावरों के सामान की 100 से अधिक चोरियों में शामिल एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से पंजाब के विभिन्न जिलों में हुई चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है।

इस संबंध में सरताज सिंह चाहल, आईपीएस, एसएसपी, संगरूर ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, पंजाब के विभिन्न जिलों जैसे संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मोगा, मानसा, पटियाला और श्री फतेहगढ़ साहिब में मोबाइल टावरों पर लगे बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बी.टी.एस.) से जी.सी.यू.1, डिवाइस और अन्य कीमती सामान की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह के 4 सदस्यों को काबू किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई बरामदगी और दर्ज मामले

पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी करने में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर पी.बी.-34-C-9244) और मोबाइल टावरों से चोरी किए गए 31 जी.सी.यू.1 कार्ड बरामद किए हैं। इन बरामदगियों के बाद, थाना चीमा में मुकदमा नंबर 61, दिनांक 30-05-2025, धारा 303(2), 317(2) बी.एन.एस. 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसे अब ट्रेस कर लिया गया है। एसएसपी चाहल ने आगे बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था। इस गिरोह ने पंजाब के विभिन्न जिलों में लगभग 100 मोबाइल टावरों से बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बी.टी.एस.) में लगे जी.सी.यू.1 कार्ड्स और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। यह चोरी केवल मोबाइल टावर कंपनियों को ही नहीं, बल्कि आम जनता को भी प्रभावित करती थी, क्योंकि इससे मोबाइल नेटवर्क बाधित होता था।

कैसे हुई गिरफ्तारी और गिरोह का खुलासा

यह सफलता दविंदर अत्तरी (कप्तान पुलिस इन्वेस्टिगेशन) और दिलजीत सिंह विर्क (उप कप्तान पुलिस इन्वेस्टिगेशन) के दिशा-निर्देशों में इंस्पेक्टर संदीप सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए संगरूर की टीम को मिली। दिनांक 12-06-2025 को सी.आई.ए की टीम को एक विशेष मुखबिर से सूचना मिली कि रामकरण सिंह उर्फ लाडी निवासी अकोयी साहिब, अवतार सिंह निवासी अकोयी साहिब, प्रेम सिंह निवासी बेनड़ा और रुपिंदर सिंह उर्फ चीनू निवासी बेनड़ा, जो मोबाइल टावरों का कीमती सामान चोरी करके आगे बेचते हैं, उनके पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर पी.बी.-34-सी-9244) है। इस कार का इस्तेमाल वे मोबाइल टावरों से सामान चोरी करके उसे लादने में करते थे।

मुखबिर ने यह भी बताया कि इन्होंने कुछ दिन पहले भी कई मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी किया था। इस सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिनांक 12-06-2025 को बेनड़ा गांव के रेलवे फाटक के पास छापा मारा। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों को उनकी कार (पी.बी.-34-सी-9244, स्विफ्ट डिजायर, सफेद रंग) सहित काबू कर लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए 31 जी.सी.यू.1 कार्ड बरामद हुए।

गिरोह के सदस्यों का पूर्व अनुभव और अन्य मामले

जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह के सदस्य पूर्व में मोबाइल टावर कंपनियों में काम करते थे। अपने इस अनुभव का इस्तेमाल वे टावरों पर लगे उपकरणों की जानकारी और सुरक्षा प्रणालियों की खामियों को जानने के लिए करते थे, जिससे उन्हें चोरी करने में आसानी होती थी। इन आरोपियों ने जिला संगरूर के दीड़बा और मूनक इलाकों में भी मोबाइल टावरों से सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया था। इस संबंध में पहले से ही मुकदमा नंबर 60, दिनांक 30-05-2025, धारा 303 (2) बी.एन.एस. 2023 थाना मूनक और मुकदमा नंबर 83, दिनांक 30-05-2025, धारा 303 (2) बी.एन.एस. 2023 थाना दीड़बा दर्ज किए गए थे।

इन गिरफ्तारियों के बाद, जांच के आधार पर दिनांक 14.06.2025 को इस मुकदमे में लवप्रीत सिंह निवासी बेनड़ा और प्रिंस निवासी राजपुरा रोड, पटियाला को भी बतौर आरोपी नामजद किया गया है। एसएसपी चाहल ने बताया कि यह गिरोह पूरे पंजाब में सक्रिय था और इनकी गिरफ्तारी से मोबाइल टावर कंपनियों को हो रहे भारी नुकसान पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके द्वारा चोरी किए गए सामान की बिक्री के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Complete ban on flying drones

Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha :  District Magistrate Ashika Jain, exercising the powers vested in her under Section 163 of the Indian Civil Protection Code, 2023, has issued orders imposing a complete ban on flying drones...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिलाई व भरमौर विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाता लिंग अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धिः नंदिता गुप्ता

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने जानकारी दी है कि विभाग के विशेष प्रयासों से पिछले 45 दिनों में शिलाई और भरमौर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में...
article-image
पंजाब

रोजगार मेला, 32 को नियुक्ति पत्र : गढ़शंकर में डिप्टी स्पीकर रौड़ी के दफ्तर में लगाया

गढ़शंकर। डिप्टी स्पीकर जै किशन रौड़ी के स्थानीय दफ्तर में जिला रोजगार अफसर गुरमेल सिंह की अगुवाई में रोजगार मेला लगाया गया। इस रोजगार मेले का उद्घाटन नीलम रौड़ी ने किया। रोजगार कैंप संबंधी...
article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री बैंस ने सिविल अस्पताल पहुंच कर बीमार हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा का लिया जायजा

संगरूर : सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचे शिक्षा मंत्री बैंस ने बीमार हुए मेरिटोरियस स्कूल संगरूर के विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान ने फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार स्टूडेंट्स का हाल जानने के साथ...
Translate »
error: Content is protected !!