100 से ज्यादा पुलिस नाके : हुड़दंग मचाने वाले हो जाए सावधान

by

मनीमाजरा  24 मार्च :   चंडीगढ़ पुलिस ने होली पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 24 और 25 मार्च को उपद्रवियों आदि पर नजर रखने के लिए पूरे दिन लगभग 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पूरे शहर में 102 पुलिस नाके लगेंगे जो मुख्य मार्ग और शहर के अंदर छोटे मार्ग पर लगाए जाएंगे।

                            एसएसपी कंवरदीप कौर ने शिक्षा संस्थानों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत चीता मोटर साइकिल पुलिस गर्ल्स हॉस्टल, पंजाब यूनिवर्सिटी के आसपास पीसीआर वाहनों की गश्त तेज की जाएगी। एक सीमित वाहन क्षेत्र गेड़ी रूट पर सेक्टर 11/12 टी-प्वाइंट से छोटा चौक सेक्टर 9/10 चंडीगढ़ तक होगा। सुखना लेक, एलांते मॉल, सेक्टर 15, 11, 17, 22, 20 के व्यस्त बाजारों, हॉस्टल और अन्य संस्थानों में भी पर्याप्त पूलिस व्यवस्था की जा रही है।
शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों, स्थानों, लाइट प्वाइंटों के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नाका लगाया जाएगा। कॉलोनियों और स्लम एरिया पर भी विशेष फोकस रखा जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़, गुंडागर्दी और शराब पीने पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इक से पटाखा आवाज निकालने वालों की खैर नहीं :   पंचकूला के सेक्टरों, गांवों और कालोनियों में होली पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए हैं। पुलिस हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसेगी और कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु ट्रैफिक के अलग-अलग नाके लगाये गये हैं। ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। बाइक से पटाखा आवाज निकालने वालों पर कड़ी निगरानी रहेगी। अगर कोई इस प्रकार की हरकत करता पाया गया तो उस पर तुरन्त मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई होगी । वहीं पार्षद ऊषा ने पुलिस को पत्र देकर राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, बुढ़नपुर में होली पर हुड़दंग रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौली जागरां के साथ सटे इस इलाके में होली पर हुड़दंगी हुड़दंग करते हैं जिससे दिक्कत रहती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

पिस्तौलों व तेजधार हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक युवकों ने किया हमला : आढ़ती की दुकान में घुसकर साढ़े सात हजार रुपये लूटे, लैपटॉप व बॉयोमेट्रिक मशीन तोड़ी, दो को किया घायल

सैला खुर्द (गढ़शंकर) – इलाके में दिन प्रतिदिन लूटेरों का आतंक बढ़ रहा है वह जब चाहे लोगों को अपनी लूट का शिकार बना रहे हैं और पुलिस प्रशासन मात्र जांच चल रही है...
article-image
पंजाब

118 ग्राम हेरोइन व 892 ग्राम नशीला पाउडर जिला होशियारपुर की पुलिस ने किया बरामद : जिला में नशे की तस्करी के छह मामले दर्ज, महिला सहित छह काबू

काबू की गई महिला हिमाचल के जिला कांगडा की रहने वाली नीरज शर्मा, होशियारपुर :  नशे की तस्करी के मामले में जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज कर महिला सहित छह...
पंजाब

पंजाब में सरकारी कार्यालय, बजार, मंदिर, गुरूदुारे व मसजिदें इत्यादि सभी कुछ खुला लेकिन स्कूल बंद : स्कूल प्रबंधक

गढ़शंकर: गढ़शंकर तहसील के अंर्तगत पड़ते ईलाके बीत के निजी स्कूलों के प्रमुखों व प्रबंधकों की मीङ्क्षटंग एनएसएएम एसएस स्कूल अचलपुर के प्रबंधक सुच्चा सिंह बराड़ की अध्यक्षता में शीला देवी मेमोरियल हाई स्कूल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिख दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय : 5 तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर लगाई मुहर

पंजाब में सिख दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। सिखों के 5 तख्तों के जत्थेदारों की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई कि दुल्हनें...
Translate »
error: Content is protected !!