100 प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों को 10 लाख की ग्रांट की घोषणा प्रशंसनीय : अरोड़ा

by

सारंगवाल की सरपंच सुरजीत कौर ने मुख्य मंत्री के साथ गांव में अपनाई जा रही सावधानियों के बारे में आनलाइन की बातचीत
गांवों के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं: डा. राज कुमार चब्बेवाल
होशियारपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहे कोरोना वायरस पर फतेह पाने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  की ओर से गांवों के निवासियों से मांगे सहयोग के दौरान आज यहां उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार पंचायतों के सहयोग से कोविड-19 के फैलाव को पूरी तरह रोकेगी।
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से गांवों की पंचायतों व सरपंचों को आनलाइन संबोधन के लिए रखे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्थानीय जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के बैठक हाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि गांवों में फैल रहे कोरोना वायरस को सभी के संयुक्त प्रयासों व कोविड निर्देशों का मुकम्मल पालन कर रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों की ओर से कोरोना की पहली लहर के दौरान भी वायरस की रोकथाम के लिए अहम प्रयास किए गए हैं व अब दोबारा पंचायतें मिशन फतेह को पूरी तरह कामयाब करने के लिए डट गई हैं ताकि गांवों के निवासी इस वायरस की चपेट में न आएं।
होशियारपुर जिला प्रशासन की ओर से गांवों में चलाए जागरुकता अभियान के बारे में बातचीत करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि आज जरुरत है कि सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, धार्मिक व समाज सेवी संस्थाएं व यूथ क्लब मिशन फतेह में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने बताया कि गांवों जरुरी दवाईयों व टीकाकरण कैंपों का विशेष प्रबंध किया जा रहा है, जिसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेना चाहिए।
मुख्य मंत्री की ओर से 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाने वाले गांवों के लिए 10 लाख रुपए विशेष ग्रांट के तौर पर देने की प्रशंसा करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि लोगों को डर व वहम में न पड़ते हुए टीकाकरण करवाना चाहिए।
विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल ने इस मौके पर गांवों के लोगों को पुरजोर अपील करते हुए आह्वान किया कि योज्य लाभार्थी जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लगवाएं जो कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के समय बहुत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को उनके गांवों में ही वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इस समय गांवों में बन रहे हालात के मद्देनजर सभी को अपना बनता फर्ज निभाते हुए हिदायतों के पालन में किसी किस्म की लापरवाही नहीं अपनानी चाहिए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, ए.डी.सी(विकास) हरबीर सिंह, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस आदि मौजूद थे।
जागरुकता कैंप, टीकाकरण व हिदायतों का मुकम्मल पालन मुख्य प्राथमिकता : सुरजीत कौर
गांवों में आनलाइन प्रोग्राम के माध्यम से जागरुकता अभियान की शुरुआत के मौके पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अपने विचार सांझे करते हुए ब्लाक माहिलपुर के गांव सारंगवाल की सरपंच सुरजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार व जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी स्वास्थ्य निर्देशों को गांव में पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में लोगों को कोरोना से जागरुक करने के लिए 3 कैंप लगाए जा चुके हैं व अब  तक 70 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि रात के समय ठीकरी पहरे के साथ-साथ दिन के समय भी बाहरी आवागमन पर जरुरी कारण पूछा जाता है ताकि कोरोना से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि गांव वासी भी कोविड वैक्सीन के प्रति जागरुक व उत्साहित करने के साथ-साथ आशा वर्करों को मिली विशेष कोविड केयर किट जरुरत पडऩे पर प्रयोग की जा सकती  है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

65 उम्मीदवारों के लिए 12 लाख 87 हजार 837 वोटर करेंगे वोट के अधिकार का प्रयोग

स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए 1563 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए हुई रवाना 7744 पोलिंग स्टाफ वोट प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए निभाएगा अहम भूमिका, जिला चुनाव अधिकारी ने बढ़ाया...
article-image
पंजाब

आंखों के लैंस ऑपरेशन थिएटर से चोरी : 2 युवकों पर मामला दर्ज

बठिंडा : भाई मनि सिंह सिविल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में पड़े सामान को चोरी करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने धर्मप्रीत सिंह एवं वकील सिंह नामक दोनों युवकों पर चोरी का...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

छतर सिंह ठाकुर को 60 मिले हजार वोट : छतर सिंह ठाकुर, अखिल अग्निहोत्री और राहुल चौहान के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही शुक्रवार देर रात को परिणाम घोषित हुए। प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नाम शॉर्ट लिस्ट हुए हैं। छतर सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!