1000 एल.पी.एम. क्षमता वाला प्लांट कोविड वार्ड के लिए लगातार आक्सीजन बनाएगा यकीनी,सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से आक्सीजन प्लांट की शुरुआत

by

होशियारपुर:
एक हजार एल.पी.एम की क्षमता वाले सिविल अस्पताल में स्थापित किए नए आक्सीजन प्लांट की आज शुरुआत करवाते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि अब सिविल अस्पताल के कोविड वार्ड में लगातार आक्सीजन सप्लाई हर समय उपलब्ध रहेगी।
डी.आर.डी.ओ व एन.एच.ए.आई के नेतृत्व में बने इस प्लांट की शुरुआत के मौके पर सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि करीब 1.40 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस प्लांट का कोविड-19 व अन्य गंभीर मरीजों का बहुत फायदा होगा क्योंकि यह प्लांट हर समय जरुरी आक्सीजन की सप्लाई को बेरोक यकीनी बनाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से सिविल अस्पताल के बुनियादी ढांचे को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया जा चुका है व कोविड महांमारी की रोकथाम के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी लोगों को मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आधुनिक तकनीक वाली सी.टी स्कैन की सुविधा भी जल्द ही शुरु होने जा रही है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर सिविल अस्पताल में 300 एम.एच.जैड व 500 एम.एच.जैड के 2 एक्स-रे यूनिट मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं।
नए लगाए गए आक्सीजन प्लांट संबंधी उद्योग मंत्री ने कहा कि कोरोना महांमारी की पहली व दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी के कारण पेश आई मुश्किलों के बाद पंजाब सरकार की ओर से यह प्लांट स्थापित करने के लिए कार्रवाई शुरु की गई, जिसके अंतर्गत अब किसी भी मरीज को आक्सीजन संबंधी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है, जिनमें कोविड-19 के मरीजों की समूची जांच, इलाज व अन्य सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी मैडिकल कालेजों में कोविड-19 के लिए विशेष वार्ड, लैवल-3 के मरीजों की देखभाल व इलाज के लिए विशेष प्रबंधों के साथ-साथ वैंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि कोविड से लोगों को बचाया जा सके।
इस मौके पर नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) विशेष सारंगल, एस.डी.एम होशियारपुर शिवराज सिंह बल, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, एस.एम.ओ डा. जसविंदर सिंह, पार्षद बलविंदर कुमार, पार्षद हरविंदर सिंह, पार्षद अशोक मेहरा, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच एडवोकेट नवजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

10,000 रुपये रिश्वत : पंजाब पुलिस के एएसआई को किया विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार

फिरोजपुर : विजिलेंस टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए फिरोजपुर जिले के सिटी जीरा थाने में तैनात एक एएसआई को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने विजिलेंस...
article-image
पंजाब

जिम्पा ने वार्ड 6 से टिकट देने की मांग के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदा को सौंपे कागजात

होशियारपुर :कांग्रेस में 1980 से निभाते आ रहे पूर्व पार्षद एवं वर्तमान में पंजाब स्माल इंडस्ट्री उद्योग विकास कारपोरेशन के सीनियर उपचेयरमैन ब्रह्मशंकर जिम्पा ने नगर निगम चुनाव लडऩे का फैसला लेते हुए वार्ड...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला का दावा- 7 सालों से कर रहे थे शोषण, गर्भपात भी कराया : आदिवासी विकास विभाग के DC के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक बड़ी खबर है.यहां आदिवासी विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ.आनंदजी सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। एक महिला ने दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाने में इसकी...
article-image
पंजाब

स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ स्पी विधान सभा ने की मुलाकात : जिला प्रशासन की ओर से घर जाकर भी किया गया स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान

होशियारपुर, 15 अगस्त:  स्पीकर पंजाब विधान सभा कुलतार सिंह संधवा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ विशेष मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार स्वतंत्रता...
Translate »
error: Content is protected !!