102 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल करवाए गए अब तक नामांकन पत्र: जिला चुनाव अधिकारी

by

नामांकन के आखिरी दिन होशियारपुर में 33 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
4 फरवरी को बाद दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं वापिस
होशियारपुर, 01 फरवरी:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन आज 33 उम्मीदवारों की ओर से विधान सभा चुनाव संबंधी नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 039- मुकेरियां के लिए आजाद प्रत्याशी के तौर पर करमजीत सिंह व अशोक कुमार ने नामांकन पत्र भरे हैं। उन्होंने बताया कि 040-दसूहा के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से अरुण डोगरा व अविनाश डोगरा, शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) से सुखविंदर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुशील कुमार शर्मा, आजाद प्रत्याशी के तौर पर जनक राज व पंजाब किसान दल से बब्बू सिंह बाज ने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधान सभा क्षेत्र 041 उड़मुड़ के लिए आजाद प्रत्याशी के लिए अर्शदीप सिंह, दीपइंदर कौर व बलजीत सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से संगत सिंह व जोगिंदर सिंह, नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी की ओर से हरजिंदर सिंह व आम आदमी पार्टी की ओर से जसवीर सिंह गिल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि 042- शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र के लिए आजाद प्रत्याशी के तौर पर भगवान दास व जंडम सिद्धू, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त से देस राध धुग्गा व कुलजीत कौर ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि 043- होशियारपुर विधान सभा के लिए आजाद प्रत्याशी जसवीर सिंह ने नामांकन दाखिल करवाया जबकि विधान सभा क्षेत्र 044- चब्बेवाल के लिए बी.जे.पी से डा. दिलबाग राय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राज कुमार व सोनिया, आजाद प्रत्याशी के तौर पर दलवीर सिंह राजू, रमन कुमार व शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) से जगदीश सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 045-गढ़शंकर के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अमरप्रीत सिंह लाली व बलविंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल से अजैब सिंह, भारतीय जनता पार्टी की ओर से निमिषा मेहता व हरविंदर पाल और आजाद प्रत्याशी के तौर पर गोनी खाबरा व मोहन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन तक 69 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए थे, जिसके चलते अब तक 102 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी व नामांकन पत्र 4 फरवरी 2022 को बाद दोपहर 3 बजे से पहले वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक होगा व वोटों की गिनती 10 मार्च 2022 को की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , पंजाब

पुलिस टीम पर फायरिंग…एनकाउंटर में बदमाश घायल; दो गिरफ्तार

तरनतारन। जालंधर देहाती के थाना लोहियां के सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने तरनतारन जिले के गांव छापड़ी साहिब में छापामारी की। इस दौरान विभिन्न मामलों में नामजद नवदीप सिंह...
article-image
पंजाब

थाने के सामने दो गुटों के बीच मारपीट

गढ़शंकर : आज की युवा पीढ़ी इतनी गुस्से में है कि लड़ने के लिए आगे-पीछे भी नहीं देखती, भले ही बाद में इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े। ऐसा ही एक मामला गढ़शंकर थाने के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई वार्ता, अब 4 मई को होगी अगली बैठक

चंडीगढ़ : किसान नेताओं के साथ चर्चा के बाद 7वें दौर की वार्ता सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा...
article-image
पंजाब

प्रवासी भारतीय गुरपाल नागरा तथा अजीत गिल का सम्मान…..ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी ने

गढ़शंकार।  बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी द्वारा खेलों के क्षेत्र में योगदान डालने वाले टूर्नामेंट कमेटी के सहयोगी समाजसेवी गुरपाल सिंह नागरा कनाडा तथा अजीत सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!