गढ़शंकर, 12 सितंबर : गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति अमनदीप सिंह उर्फ भूंडी पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी डघाम थाना गढ़शंकर को 105 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार ए एस आई महिंदर पाल पुलिस पार्टी के साथ नहर पुल रावलपिंडी के पद चैकिंग कर रहे थे तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 105 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया, जिस संबंध में उक्त के विरुद्ध थाना गढ़शंकर में मुकदमा दर्ज किया गया है।