गढ़शंकर । ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसायटी, बीनेवाल दुआरा शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को समर्पित तीसरा रक्तदान कैम्प विशवकर्मा मंदिर अड्डा झुंगिया, बीनेवाल में लगाया गया। जिसमें 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान कैम्प का उदघाटन संतोष सोनी के किया। बीडीसी नवांशहर की टीम ने रक्त एक्टर किया। इस दौरान ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसायटी, बीनेवाल ने गांव मल्लूवाल की श्रेया शर्मा को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। श्रेया शर्मा हिमाचल प्रदेश में प्रदवश स्तरीय कुश्ती के मुकाबलों में अंडर 14 व 46 किलो वर्ग के मुकाबले में स्टेट चैंपियन रही और गोल्ड मैडल जीता था। श्रेया शर्मा का कुश्ती के अंडर 14 में और कबड्डी में नेशनल टीम के लिए चयन हो गया है।
इस दौरान कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, मास्टर अश्वनी राणा, सरपंच सुभाष शर्मा, मोटिवेटर भूपिंदर राणा, संजय पिपलीवाल, मास्टर राज कुमार, मास्टर अजय राणा, रिंकू राणा, विजय राणा, विवेक शर्मा, राणा राम लुभाया, राजीव भारद्वाज, महिंदर सिंह , मास्टर पवन शर्मा, वरुण सोनी, परषोतम सेठी, जोगा सिंह सादड़ा , राकेश राजपूत, जतिन भारद्वाज, साभी सेखोवाल, हैप्पी खुराली, पंकज जसवाल, अजय इलेक्ट्रिशियन, गग्गू डल्लेवाल, अनिल पंडित, अजय भारद्वाज, गोविंद भरद्वाज, राजेश प्रभाकर, जसविंदर प्रभाकर,संजीवन भारद्वाज , गोपाल राणा , तिर्लोचन चेची, सरपंच संजीव राणा, अजायब सिंह बोपाराय, अमरीक दयाल, कमलजीत सिंह , जगदेव सिंह गढ़ीमासोवल, अमित भारद्वाज, कमल कटारिया, अमन राणा, ईलावा ब्लड सेंटर नवांशहर से मैनेजर मनमीत सिंह, बिटीओ डॉक्टर दयाल स्वरूप, टेक्निकल पीआरओ राजीव भारद्वाज, गौरव राणा, आशीष राणा, सीमा उपाध्याय, प्रियंका स्टाफ नर्स आदि ने सेवाऐं प्रदान की।
131 रक्तदान कर रहे व्यक्तियों के साथ ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसायटी, बीनेवाल के सदस्य और कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व अश्वनी राणा व ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसायटी, बीनेवालश्रेया शर्मा को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।