होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : गांव कस्बा कोटला के किसान अर्पन सिंह ने बताया के पिछले दिनों से निरंतर वारिश होने के कारण उसके एकसाथ 6 खेत धान की फसल के पानी में डूब गए उसका काफी नुकसान हुआ है बह मामले पर इन खेतों में खेती करता है इस निरंतर पड़ रही बारिश के कारण श्रेत्र में पानी के साथ काफी नुकसान हुआ है इस अवसर पर उनके साथ अन्य किसान गुरिंदर सिंह और सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे
