11वें रोज़गार मेले में प्रधानमंत्री ने 51,000 के करीब नियुक्ति पत्र किए वितरित : केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर के नेतृत्व में लगभग 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र बाँटे गए

by

शिमला 30 नवंबर -प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज रोज़गार मेले में सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। वितरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के माध्यम से हुआ, जहां प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त सदस्यों को संबोधित भी किया और राष्ट्रीय विकास में उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया और नवनियुक्त युवाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ को अंतिम नागरिक तक पहुंचाने में उनके सहयोग के लिए आग्रह किया |
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में मुख्य आयकर आयुक्त, शिमला कार्यालय ने रोज़गार मेला का आयोजन किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर, केंद्रीय राज्यमंत्री, आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय थे। आयोजन में शामिल 25 नवनियुक्त व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस रोज़गार मेले में लगभग 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें गये।
नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए श्री कौशल किशोर ने देश के नवनियुक्त युवाओं को उनका सपना पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने चयनित युवक व युवतियों को नौकरी मिलने पर कहा कि उनकी जिम्मेदारी समाप्त नहीं, शुरू होती है। नौकरी ही सब कुछ नहीं, अपने दायित्व को समझना और उसे वहन करना भी उनका कर्तव्य होना चाहिए एवं याद रखना होगा कि उनकी कलम गरीबों के उत्थान के लिये चले।
उन्होंने बताया कि युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए मोदी सरकार देश के हर क्षेत्र में और हर वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। रोजगार का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो मोदी सरकार के रोजगार मेले से अछूता रह गया हो। उन्होंने सरकार के कार्य की व्याख्या करते हुए कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार का जो वादा मोदी सरकार ने किया था, वह पूरा किया जा रहा है |
केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि ये मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
रोज़गार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया। इस पहल के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, संचार मंत्रालय, गृह मंत्रालय,पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,शिक्षा मंत्रालय सहित सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में नियुक्त किए गए। आशा है कि रोज़गार मेला भविष्य में रोज़गार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।नवनियुक्त व्यक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 800 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम ‘एनीव्हेयर एनी डिवाइस’ शिक्षण प्रारूप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
आज के रोज़गार मेले में आयकर विभाग के वरिष्ठतम अधिकारीगण श्रीमती रेखा शुक्ला, मुख्य आयकर आयुक्त, शिमला व श्री सुनील वर्मा, प्रधान आयकर आयुक्त (निर्धारण इकाई)-1 शिमला और अन्य केंद्रीय कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री ने मंडी के देयोरी में बांटा आपदा पीड़ितों का दुख दर्द : हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार – प्रियंका गांधी

हर सुविधा मुहैया कराएगी सरकार – मुख्यमंत्री मंडी, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के देयोरी गांव में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदान केंद्रों की वल्नरेबल मैपिंग और सत्यापन हेतू सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित – करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों की वल्नरेबल मैपिंग का कार्य 28 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक किया जाएगा : एसडीएम नरेंद्र सिंह

करसोग :  भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की वल्नरेबल मैपिंग के सम्बन्ध में सेक्टर अधिकारियों के लिए बैठक का आयोजन एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता...
हिमाचल प्रदेश

हादसे में कार सवार महिला की मौत : डीएवी स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई :

ऊना: ऊना में डीएवी स्कूल के पास नेशनल हाईवे-503 एक्सटेंशन पर कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला रीता की मौत हो गई, जो देहरा की रहने वाली है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देहरा का चेहरा हैं धरतीपुत्र होशियार सिंह, तीसरी बार भी मिलेगा जनता का आशीर्वाद : जयराम ठाकुर

मित्रों और परिवार को फ़ायदा देने वाले मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता ने नकारा,  हमीरपुर और कांगड़ा में सबसे बड़ा खनन माफिया सीएम के कौन हैं, सब जानते हैं घोटाले और भ्रष्टाचार पर अपनी...
Translate »
error: Content is protected !!