गढ़शंकर : सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल गढ़शंकर के चेयरमैन पंकज कृपाल एडवोकेट ने आज श्री आनंदपुर साहिब चौंक रिक्शा यूनियन के 11 रिक्शा चालकों को तौलीए तथा पीने वाले पानी की थर्मस वितरित की| इस अवसर पर श्री कृपाल ने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल ने रिक्शा चालकों को तौलीए तथा पीने वाले पानी की थर्मस वितरित किये हैं| उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बंगा चौंक तथा बस स्टैंड रिक्शा यूनियनों के रिक्शा चालकों को भी तौलीए तथा पीने वाले पानी की थर्मस वितरित किये जाएंगे|इस अवसर पर बलराम नय्यर, नीतेश शर्मा, जय सिंह राणा, आदि भी उपस्थित हुए|