गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने एक औरत को 110 नशे के रूप में प्रयोग की जाने वाली गोलियों के सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने बताया की एसआई सुभाष चंद्र ने पुलिस पार्टी सहित नवांशहर मार्ग पर पुल के पास नाका लगाया हुआ था। संदेह के आधार पर एक औरत को रोककर तलाशी ली तो उसके हाथ में पकड़े काले रंग के लिफाफे में लपेटे हुए अल्प्राजोलम 0.5 के 11 पत्ते बरामद हुए। प्रत्येक पत्ते में 10-10 गोलियां थी। जिस संबंधी औरत कोई कागजात पेश नहीं कर सकी।पुलिस ने औरत को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट 22बी- 61-85 तहत मामला दर्ज किया है। कथित दोषी औरत की पहचान संदीप पत्नी कश्मीरा निवासी देनोवाल खुर्द के रूप में हुई है।